'बिग बॉस कन्नड़' विजेता प्रथम ने फेसबुक लाइव वीडियो पर किया आत्महत्या का प्रयास

बैंगलोर में कन्नड़ एक्टर और बिग बॉस के विजेता ने अपनी आत्म्यहत्या के प्रयास को फेसबुक लाइव किया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बिग बॉस कन्नड़' विजेता प्रथम  ने फेसबुक लाइव वीडियो पर किया आत्महत्या का प्रयास

बिग बॉस कन्नड़ विजेता प्रथम

अभी हाल ही में इंजीनियरिंग कर रहे छात्र अर्जुन भारद्वाज ने डिप्रेशन के चलते अपनी जान दे दी ताज इनलैंड होटल के 19वें फ्लोर से कूदने से पहले अर्जुन ने 'फेसबुक लाइव' के जरिए अपना वीडियो शेयर किया था बैंगलोर में कन्नड़ एक्टर और बिग बॉस के विजेता ने भी अपनी आत्म्यहत्या के प्रयास को फेसबुक लाइव किया

तीन महीने पहले प्रथम 'कन्नड़ बिग बॉस' के चौथे सीजन के विजेता बने थे। प्रथम ने ख़ुदकुशी करने का कदम इसलिए उठाया क्योंकि उनके साथी ने उनके लिए कुछ कमैंट्स किये थे जिसके चलते वे बेहद दुखी थे। मंगलवार की रात प्रथम ने कैमरा के सामने नींद की गोलियां खाई और इसे फेसबुक लाइव किया।

Advertisment

प्रथम ने लाइव किये गए वीडियो में बताया कि सोशल मीडिया पर मिले कमेंट्स से वह बेहद आहत हैं।

और पढ़ें: क्वीन फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रथम ने नींद की कुछ ही गोलियां खाई थी। इस वजह से उनपर कोई गंभीर असर नही पड़ा। फिलहाल प्रथम खतरे से बाहर है। पुलिस उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर सकती है।

उनके दोस्तों ने बताया कि समय पर उनका इलाज कर लिया गया था।

वही प्रथम के साथ बिग बॉस के घर में रह चुके भुवन पोनन्ना ने इसे एक पब्लिसिटी स्टंट बताया।

Video: 'मेरी प्यारी बिंदु' के ट्रेलर का चौथा चैप्टर रिलीज, देखें परिणीति संग आयुष्यमान की मां की नोकझोक

Source : News Nation Bureau

big-boss arjun bhardwaj bangalore pratham facebook live Kannada
      
Advertisment