Big Boss 15 के विनर का नाम हुआ लीक, रनर अप का भी चला पता

विकिपीडिया ने कुछ घंटे पहले ही बिग बॉस के विनर का नाम अपडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर #Bigg Boss_Tak नाम के अकाउंट से शेयर की गई है.

विकिपीडिया ने कुछ घंटे पहले ही बिग बॉस के विनर का नाम अपडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर #Bigg Boss_Tak नाम के अकाउंट से शेयर की गई है.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Big Boss 15 Finalist

Big Boss 15 Finalist( Photo Credit : Still Image)

टीवी का सबसे चर्चित और देखा जाने वाला शो बिग बॉस का विनर कुछ ही घंटों में रिवील होना है. लेकिन विनर का नाम घोषित होने से पहले ही विनर का नाम रिवील हो चुका है. दरअसल मामला ये है कि विकिपीडिया ने कुछ घंटे पहले ही बिग बॉस के विनर का नाम अपडेट कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर #Bigg Boss_Tak नाम के अकाउंट से शेयर की गई है. पोस्ट में दावा किया गया है कि विकीपीडिया ने प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को 'बिग बॉस 15' का विनर घोषित कर दिया है जबकि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को रनरअप बताया है. 

Advertisment

publive-image

जबसे यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आई है तबसे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है. अब तो बस फैंस को रिजल्ट देखने का इंतजार है. अब ये देखना है कि क्या शो के विजेता सच में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) हैं.  आपको बता दें कि बिग बॉस 15' का एक प्रोमो आया है. जिसमें 'बिग बॉस' की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके कई विजेता घर के अंदर गए. इन्होंने घरवालों को 10 लाख से भरा पैसों का बैग लेकर शो छोड़ने का ऑफर देंगे. 

यह भी पढ़ें:स्पाई फ्रेंचाइजी में Hritik Roshan, Salman Khan और Shahrukh Khan आएंगे साथ, टाइगर 3 या पठान नहीं.. इस फिल्म में होगा मिलन

जिसके बाद निशांत भट शो से बाहर हो जाएंगे. निशांत भट्ट का ये डिसिजन काफी फैंस को उचित लग रहा है तो काफी लोगों को उनका ये फैसला समझ में नहीं आ रहा है. कुछ लोगों का कहना हैं कि पैसे की लालच में निशांत को ये डिसीजन नहीं लेना चाहिए था. तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि ये उनका सबसे अच्छा डिसिजन है. अब बिग बॉस का असली विजेता कौन है इस बात का खुलासा आज रात होने वाला है.

Pratik Sehajpal Television News in Hindi Bigg Boss 15 Finale En Big Boss 15 winner name revealed big boss 15 winner Shamita Shetty runner up Bigg Boss 15 Finale winner name leak Pratik Sehajpal Bigg Boss 15 Finale winner TV News tv news in hindi bollywood
Advertisment