बिग बॉस 11 को भी सलमान खान ही करेेंगे होस्ट, कलर्स चैनल ने किया कंफर्म

राज नायक ने ट्विट में लिखा, 'बिग बॉस' के फैन तैयार हो जायें। बिग बॉस के आॅडिशन शुरू हो चुके हैं। इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे।'

राज नायक ने ट्विट में लिखा, 'बिग बॉस' के फैन तैयार हो जायें। बिग बॉस के आॅडिशन शुरू हो चुके हैं। इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
बिग बॉस 11 को भी सलमान खान ही करेेंगे होस्ट, कलर्स चैनल ने किया कंफर्म

सलमान खान (फाइल फोटो)

कलर्स टीवी पर दर्शकों का फेवरेट रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है। कलर्स और वायकॉम के प्रमुख राज नायक ने ट्विट कर बिग बॉस 11 के जल्द आने की घोषणा की है।

Advertisment

राज नायक ने ट्विट में लिखा, 'बिग बॉस' के फैन तैयार हो जायें। बिग बॉस के आॅडिशन शुरू हो चुके हैं। इस बार भी सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे।'

इससे साफ जाहिर है कि इस बार भी आॅडिशन रखे गये हैं, ताकि शो में एक बार फिर से इंडिया वाले नजर आयें। इससे आप खुदबखुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार भी कितना इंटरेस्टिंग होने वाला है।

बता दें पिछले साल बिग बॉस सीजन 10 में इंडियावालों में से मनवीर गुर्जर विजेता ही बने थे।

और पढ़ें: अनुपम खेर संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म में निभाएंगे मनमोहन सिंह का किरदार

Source : News Nation Bureau

Big Boss 11 Salman Khan Raj Nayak
Advertisment