Bigg Boss10:सीक्रेट काम में असफल रहे लोपा और मनु, रोहन बने रहेंगे घर के कैप्टन

चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 के 39 वें दिन भी घरवालों के बीच बजट लग्जरी कार्य को लेकर खीचातान जारी रही।

चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 के 39 वें दिन भी घरवालों के बीच बजट लग्जरी कार्य को लेकर खीचातान जारी रही।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Bigg Boss10:सीक्रेट काम में असफल रहे लोपा और मनु, रोहन बने रहेंगे घर के कैप्टन

फोटो क्रेडिट:@BiggBoss

चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 के 39 वें दिन भी घरवालों के बीच बजट लग्जरी कार्य को लेकर खींचतान जारी रही। अगले हफ्ते नए कैप्टन के चुनाव के लिए जहां घर के सदस्यों को सोने की खान से सोना निकालकर घर के कैप्टन को देने का टास्क मिला था वहीं मनु पंजाबी और लोपा मुद्रा को बिग बॉस ने एक सीक्रेट टास्क दिया गया था।

Advertisment

इस सीक्रेट टास्क के तहत लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी को घरवालों से नजरे बचा कर रोहन के तिजोरी से सोना चुराना था जिसकी कोशिश लगातार लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी करते दिखे। हालांकि इस टास्क की जानकारी मनु पंजाबी ने शो में अपने सबसे अच्छे दोस्त मनवीर और मोनालिसा को पहले ही दे दी थी।

लेकिन घर के कप्तान रोहन को चोरी की आशंका पहले ही हो गई थी इसलिए वो तिजोरी के पास ही सो गया। लोपा मुद्रा को रोहन ने एक बार तिजोरी के आसपास भी पकड़ लिया था।

वहीं दूसरी तरफ घर वालों के व्यवहार से दुखी वीडियो जॉकी वानी बेहद दुखी हो गई और कंबल के अंदर अपने घरवालों की तस्वीर देखकर फूट-फूट कर रोने लगीं।

दूसरी तरफ स्वामी ओम टास्क के दौरान सभी घरवालों के निशाने पर रहें और उनकी सभी सदस्यों से झगड़े भी हुए।

बजट लग्जरी कार्य में जो सीक्रेट टास्क लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी को दिया गया था दोनों उसे पूरा नहीं कर पाए जिसके बाद बिग बॉस ने आगे भी रोहन के ही कैप्टन बने रहने की घोषणा कर दी।

हालांकि लोपा मुद्रा की टीम ने पिछला टास्क जीत लिया था जिसके बाद उस टीम का कोई भी सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होगा जबकि वानी की पूरी टीम इस हफ्ते नॉमिनेट हो चुकी है।

Entertainment News Salman Khan TV News entertainment big boss news bigg boss 10
Advertisment