/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/44-bigbossnew.jpg)
फोटो क्रेडिट:@BiggBoss
चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 10 के 39 वें दिन भी घरवालों के बीच बजट लग्जरी कार्य को लेकर खींचतान जारी रही। अगले हफ्ते नए कैप्टन के चुनाव के लिए जहां घर के सदस्यों को सोने की खान से सोना निकालकर घर के कैप्टन को देने का टास्क मिला था वहीं मनु पंजाबी और लोपा मुद्रा को बिग बॉस ने एक सीक्रेट टास्क दिया गया था।
.@Gauravchopraa is angry with the fact that #OmSwami never willingly helps in the house duties and always has to be told to! #BB10pic.twitter.com/vSK8LqA3s7
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2016
इस सीक्रेट टास्क के तहत लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी को घरवालों से नजरे बचा कर रोहन के तिजोरी से सोना चुराना था जिसकी कोशिश लगातार लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी करते दिखे। हालांकि इस टास्क की जानकारी मनु पंजाबी ने शो में अपने सबसे अच्छे दोस्त मनवीर और मोनालिसा को पहले ही दे दी थी।
.@lopa9999 ties up @rohan4747 and he gets really angry! #BB10pic.twitter.com/XSeOxb5ZzW
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2016
लेकिन घर के कप्तान रोहन को चोरी की आशंका पहले ही हो गई थी इसलिए वो तिजोरी के पास ही सो गया। लोपा मुद्रा को रोहन ने एक बार तिजोरी के आसपास भी पकड़ लिया था।
वहीं दूसरी तरफ घर वालों के व्यवहार से दुखी वीडियो जॉकी वानी बेहद दुखी हो गई और कंबल के अंदर अपने घरवालों की तस्वीर देखकर फूट-फूट कर रोने लगीं।
.@bani_j tells Bigg Boss that she Is not having fun anymore in #BB10 house! pic.twitter.com/bGS7z0hnet
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2016
.@bani_j breaks down as she misses home terribly after looking at a picture! #BB10pic.twitter.com/0aEH1NyvlC
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2016
दूसरी तरफ स्वामी ओम टास्क के दौरान सभी घरवालों के निशाने पर रहें और उनकी सभी सदस्यों से झगड़े भी हुए।
बजट लग्जरी कार्य में जो सीक्रेट टास्क लोपा मुद्रा और मनु पंजाबी को दिया गया था दोनों उसे पूरा नहीं कर पाए जिसके बाद बिग बॉस ने आगे भी रोहन के ही कैप्टन बने रहने की घोषणा कर दी।
#ManuPunjabi is upset with the fact that @lopa9999 did not tell him all the rules of the secret task! #BB10
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 24, 2016
हालांकि लोपा मुद्रा की टीम ने पिछला टास्क जीत लिया था जिसके बाद उस टीम का कोई भी सदस्य इस हफ्ते नॉमिनेट नहीं होगा जबकि वानी की पूरी टीम इस हफ्ते नॉमिनेट हो चुकी है।