हफ्ते की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स की गहमा-गहमी के बाद बिग बॉस के घर में अब खुशियां आई हैं। घरवालों ने दिवाली पर दिवाली पूजा की। दिन की शुरुआत में बिग बॉस ने स्टोर रूम में रखे सेलिब्रिटीज के घरवालों की तरफ से भेजे गए दिवाली गिफ्ट्स रखवा दिए और उन्हें ले जाने को कहा। बिग बॉस ने उन्हें इसे लेने को कहा तो वहीं इंडियावालों को गिफ्ट ना मिलने से वो नाखुश थे। त्योहार पर घर से दूर होने पर घर के कई सदस्य दुखी भी थे।
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को गार्डेन एरिया में तैयार होकर पूजा के लिए बुलाया। घरवालों ने मिलकर पूजा की। पूजा के दौरान स्वामी ने मंत्रोच्चार किया।
दिवाली पूजा के बाद घरवालों ने इस मौके पर प्रसाद बनाया और पटाखे भी फोड़े। लेकिन ये बिग बॉस का घर है, यहां कब तक शांति रहेगी? वीकेंड का वार में सलमान खान आएंगे। अब देखना ये होगा कि कौन इस हफ्ते बिग बॉस से घर से बाहर जाएगा?