Photo: @BigBoss
हफ्ते की शुरुआत में कंटेस्टेंट्स की गहमा-गहमी के बाद बिग बॉस के घर में अब खुशियां आई हैं। घरवालों ने दिवाली पर दिवाली पूजा की। दिन की शुरुआत में बिग बॉस ने स्टोर रूम में रखे सेलिब्रिटीज के घरवालों की तरफ से भेजे गए दिवाली गिफ्ट्स रखवा दिए और उन्हें ले जाने को कहा। बिग बॉस ने उन्हें इसे लेने को कहा तो वहीं इंडियावालों को गिफ्ट ना मिलने से वो नाखुश थे। त्योहार पर घर से दूर होने पर घर के कई सदस्य दुखी भी थे।
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों को गार्डेन एरिया में तैयार होकर पूजा के लिए बुलाया। घरवालों ने मिलकर पूजा की। पूजा के दौरान स्वामी ने मंत्रोच्चार किया।
Contestants do Deepavli Pooja unanimously in the #BB10 house, peace, love and harmony in the house!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2016
दिवाली पूजा के बाद घरवालों ने इस मौके पर प्रसाद बनाया और पटाखे भी फोड़े। लेकिन ये बिग बॉस का घर है, यहां कब तक शांति रहेगी? वीकेंड का वार में सलमान खान आएंगे। अब देखना ये होगा कि कौन इस हफ्ते बिग बॉस से घर से बाहर जाएगा?
Tomorrow @BeingSalmanKhan is coming in the #BB10 house to celebrate Diwali with the contestants! Are you ready?
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 28, 2016