अक्सर विवादों में रहने वाले ओम स्वामी फिर से विवादों में है। शुक्रवार को न्यूज़ नेशन के स्टूडियो में बिग बॉस 10 के घर से बाहर हुए स्वामी ओम को कार्यक्रम में शामिल दूसरे मेहमान ने थप्पड़ जड़ दिया।
Advertisment
दरअसल बिग बॉस 10 होस्ट सलमान खान घर में स्वामी की हरकतों से खासे नाराज थे, जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया। इसके बाद न्यूज़ नेशन ने उन्हें लाइव शो में आमंत्रित किया था।
बहस के दौरान ही एक महिला दर्शक ने सलमान को सही ठहराते हुए स्वामी ओम की हरकतों की आलोचना की। जिसके बाद स्वामी ओम के प्रवक्ता बीच-बचाव करने पहुंचे। प्रवक्ता बात सुलझा रहे थे लेकिन दाव उल्टा पड़ गया और वह ख़ुद ही महिला के साथ उलझ गए।
मामला तूतू-मैंमैं से शुरू हुआ मगर इतने में एक प्रतिभागी ने स्वामी ओम के प्रवक्ता के साथ हाथापाई शुरू कर दी। बाद में स्वामी ओम भी इस लड़ाई में कूद पड़े। जिसके बाद प्रतिभागी ने स्वामी ओम को ही थप्पड़ जड़ दिया। जिसपर स्वामी आगबबूला हो गए और स्टूडियो छोड़कर जाने लगे।
कलर्स टीवी के चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम ने एक टास्क के दौरान घर में रोहन और बानी के ऊपर टॉयलेट फेंका था। स्वामी की इस शर्मनाक हरकत के बाद घरवालों ने बिग बॉस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिसके बाद निर्माताओं ने स्वामी को घर से बाहर कर दिया।