/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/02/bharti-71.jpg)
khatron ke khiladi 9 में भारती सिंह (फोटो: Twitter)
कलर्स चैनल (Colors) पर आने वाले स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 (Khatron Ke Khiladi 9) में इस हफ्ते फ्लैशबैक एपिसोड दिखाए जाएंगे, जिसमें कंटेस्टेंट्स खतरनाक स्टंट्स करते नजर आएंगे. कलर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें शो के होस्ट रोहित शेट्टी कॉमेडियन भारती सिंह के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
प्रोमो के वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स को एक स्टंट करना है, जिसमें उन्हें तोप के अंदर रहना होगा और गोले की जगह उन्हें दागा जाएगा. यह बेहद ही खतरनाक स्टंट है, जो पिछले सीजन में भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी ने कहा, नेता-अभिनेता गाली खाने के लिए होते हैं, इसी वजह से राजनीति में नहीं रखेंगी कदम!
एक्ट्रेस जैसमीन भसीन यह स्टंट करती नजर आ रही हैं, वह स्टंट कंप्लीट कर पाती हैं या नहीं, ये तो पूरा एपिसोड देखने के बाद पता चलेगा, लेकिन इसी दौरान रोहित भारती संग कॉमेडी करते दिखाई देते हैं. वह भारती से मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि उनका बचपन का सपना है कि वह तोप के अंदर तोप देखें!
इसके बाद वह भारती को तोप के अंदर भेज देते हैं. जैसे ही वह दगता है, भारती का चेहरा पूरा काला-काला हो जाता है, जिसे देखकर सभी की हंसी छूट जाती है.
.@jasminbhasin gets thrown in the air from a cannon! Watch what happens when @bharti_lalli is at the end of it. Tune in at 9 PM tonight! #KKK9#JigarPeTrigger@MSArenaOfficial@Woodlandpic.twitter.com/VUEgpXVUYA
— COLORS (@ColorsTV) February 2, 2019
बता दें कि इस हफ्ते फ्लैशबैक एपिसोड्स दिखाए जाएंगे, जिसमें पिछले सीजन के बेस्ट ऑफ द बेस्ट स्टंट्स इस बार कराए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau