/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/28/the-kapil-sharma-salman-33.jpg)
सलमान खान की फिल्म भारत इस साल 5 जून को रिलीज होने वाली है. एक के बाद एक करके फिल्म के कई गानें और दमदार प्रोमो रिलीज हो चुके हैं जो दर्शकों में बेसब्री बढ़ा रहे हैं. वहीं फिल्म के स्टार-कास्ट जमकर भारत का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सलमान खान और कैटरीना कैफ, कपिल शर्मा के फेमस शो The Kapil Sharma में गेस्ट बनकर पहुंचे. जहां कपिल ने सलमान और कैटरीना के साथ जमकर मस्ती की.
कपिल के शो में सलमान ने बाइक से एंट्री मारी और भारत के स्लो मोशन सॉन्ग पर डांस भी किया. हंसी-मजाक के बीच कपिल ने सलमान से उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछा. इसके अलावा कपिल ने भाईजान से पूछा कि आपने ट्रेलर में एक डायलॉग बोला है कि जितने आपकी दाढ़ी और सिर में सफेद बाल हैं, उससे ज्यादा रंगीन आपकी जिदंगी रही है. क्या फिल्म आपकी बायोपिक है. कपिल के इस सवाल पर सलमान खान मुस्कराकर रह जाते हैं.
Taiyaar ho jaayiye ek dhamakedaar weekend ke liye, @BeingSalmanKhan aur Katrina ke saath! Dekhiye #TheKapilSharmaShow, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@trulyedward@banijayasia@apshahapic.twitter.com/gj4Kgpaziw
— Sony TV (@SonyTV) May 27, 2019
सलमान के साथ शो में पहुंची कैटरीना से भी कपिल मजाक करने से बाज नहीं आते हैं. वह उनसे कहते हैं कि मेरे पास मेरे पास आपके लिए एक बैड न्यूज है. इस पर कैटरीना पूछती हैं कि क्या तो कपिल शर्मा कहते हैं 'मेरी शादी हो गई है.'
Celebrating music with the legendary Kumar Sanu & Sameer only on #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM. @KapilSharmaK9@kikusharda@haanjichandan@Krushna_KAS@bharti_lalli@sumona24@RochelleMRao@trulyedward@banijayasia@apshahapic.twitter.com/pYDQU3wrvK
— Sony TV (@SonyTV) May 22, 2019
कपिल, कैटरीना से पूछते हैं कि आपको किसी चीज से डर लगता है. इसके जवाब में कैटरीना कहती हैं कि उन्हें प्यार से डर लगता है. जब कपिल कैटरीना से सलमान की शादी के बारे में पूछते हैं तो कैटरीना कहती हैं कि इसका जवाब सिर्फ भगवान या सलमान दे सकते हैं.