/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/11/shubhangi-atre-glam-looks-14.jpg)
Shubhangi Atre Glam Looks( Photo Credit : social media)
Shubhangi Atre Glam Looks: टीवी शो 'भाबी जी घर पर हैं' में 'अंगूरी भाबी' दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. इस रोल को टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे निभा रही हैं. अपनी मासूमियत से फैंस को घायल करने वाली शुभांगी अत्रे आज 11 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. 42 साल की उम्र में भी अंगूरी भाबी बेहद ग्लैमरस दिखती हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के किलर लुक्स देख आप भी दंग रह जाएंगे.
'भाबी जी घर पर हैं' शो में हमेशा साड़ी पहने संस्कारी अवतार में नजर आने वाली 'अंगूरी भाबी' रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश रहती हैं. इंस्टाग्राम पर शुभांगी एक से बढ़कर एक फैशनेबल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
टीवी की हॉट दीवा शुभांगी इंडियन से वेस्टर्न लुक में भी कमाल की खूबसूरत दिखती हैं. चाहे साड़ी हो या मॉडर्न बिकिनी लुक शुभांगी की हर अदा कातिलाना होती है.
एक्ट्रेस को कई बार बिकिनी में भी पोज देते देखा गया है. सोशल मीडिया पर शुभांगी अपने किलर वेकेशन लुक्स शेयर करना नहीं भूलती हैं.
11 अप्रैल 1981 को मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में जन्मी शुभांगी टीवी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट शोज में काम किया है.
शुभांगी ने साल 2006 में आये सीरियल 'कस्तूरी' से छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. कम लोग ही जानते हैं कि शुभांगी 'कसौटी जिंदगी की', 'अधूरी कहानी हमारी', 'चिड़िया घर' और अधूरी कहानी हमारी जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं.
हालांकि, उन्हें 'भाबी जी घर पर हैं' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी थी. इस शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. इस शो में शुभांगी की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया. एक अनपढ़ औरत अंगूरी के किरदार में वो छा गई थीं. हाल में शुभांगी अत्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में आ गई थीं. 19 साल बाद पति संग रिश्ता खत्म करने को लेकर शुभांगी काफी चर्चा में रही थीं.