गोरी मेम ने तिवारी जी को अंखियों से मारी गोली, गोविंदा के गाने पर थिरके स्टार्स

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर है' के तिवारी और गोरी मेम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर है' के तिवारी और गोरी मेम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गोरी मेम ने तिवारी जी को अंखियों से मारी गोली,  गोविंदा के गाने पर थिरके स्टार्स

गोरी मेम और तिवारी जी का डांस (इंस्टाग्राम)

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर है' के तिवारी और गोरी मेम का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। रेट्रो अंदाज़ में भाबीजी और तिवारी गोविंदा के गाने 'अंखियों से गोली मारे' पर डांस करते हुए नज़र आ रहे है।

Advertisment

दोनों का बिंदास अंदाज़ फैंस को भी खूब पसंद आया और तारीफों से कमेंट बॉक्स को गुलज़ार कर दिया है। इस डांस वीडियो को अनीता भाबी का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

तिवारी और अनीता भाबी गोविंदा और रवीना की 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'दूल्हे राजा' के गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहे है। मनोरंजन से लबरेज इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है।

और पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी कमलादेवी चट्टोपाध्याय की 115वीं जयंती पर गूगल ने बनाया शानदार डूडल

बता दें कि शो में अनीता का किरदार निभा रही सौम्या शाहिद और करीना कपूर की हिट फिल्म 'जब वी मेट' में नज़र आ चुकी है। इसके आलावा सौम्या छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय शो'डांस इंडिया डांस' की एंकरिंग कर चुकी है।

और पढ़ें: दलित आंदोलन में हिंसा से बिगड़े हालात, हरकत में आया गृह मंत्रालय

Source : News Nation Bureau

Tiwari Bhabiji Ghar Par Hain Saumya Tandon
Advertisment