साल 2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन का कहना है कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं। सौम्या काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रही हैं। हाल ही में उन्हें टेलीविजन चैनल 'एंड टीवी' पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'भाबीजी घर पर हैं' में अनीता के किरदार में देखा जा रहा है।
आईएएनएस को दिए एक बयान में सौम्या ने कहा, '2007 में आई फिल्म 'जब वी मेट' के बाद मैं टीवी शो में बिजी हो गई। इस वजह से मुझे फिल्मों के लिए समय नहीं मिला।'
ये भी पढ़ें: 'भाबी जी...' में अपने लिए दुल्हन ढूढ़ते दिखेंगे जिमी शेरगिल
सौम्या ने कहा कि टेलीविजन पर काम करने के दौरान उन्हें एक-दो फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने इनमें काम करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वह फिल्में करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक अच्छे किरदार के प्रस्ताव का इंतज़ार है।
'भाबीजी घर पर हैं' में काम करने के बारे में सौम्या ने कहा कि उनके लिए इसका अनुभव रोमांचक है। उन्होंने कहा कि वह कल्पना पर आधारित टेलीविजन धारावाहिकों का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।
Source : IANS