/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/06/99-beyhad.jpg)
जल्द बंद होगा 'बेहद' सीरियल
सोनी टीवी चैनल पर आने वाले शो बेहद के फैंस के लिए बुरी खबर है। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन का शो बेहद जल्द ही बंद होने वाला है। इस सीरियल की जगह अब अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' टेलिकास्ट होगा।
खबरों के मुताबिक, 22 अगस्त को बेहद का आखिरी एपिसोड शूट होगा। इस शो को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। शुरुआती दिनों में इसकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी टीआरपी गिरती चली गई।
A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on Aug 4, 2017 at 11:13am PDT
ये भी पढ़ें: पिता की अस्थियां विसर्जित करने इलाहाबाद पहुंचीं ऐश्वर्या
केबीसी के 9वें सीजन का रजिस्ट्रेशन 17 जून से शुरू हो चुका है। बिग बी करीब 3 साल बाद टीवी की दुनिया में लौट रहे हैं। केबीसी का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट हुआ था।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के अहमदनगर में भीड़ के हत्थे चढ़े गोरक्षक, जमकर हुई पिटाई
Source : News Nation Bureau