/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/02/69-jenniferwinget.jpg)
मशहूर टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को सेक्सी, फैशनेबल और ट्रेंडी माना जाता है, लेकिन उनका कहना है कि उन पर हर समय सुंदर दिखने का कोई दबाव नहीं है। वह अपनी उम्र को खूबसूरती से स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
एक्ट्रेस से पूछा गया कि ज्यादा वक्त नहीं हुआ है, जब उन्हें '50 सबसे अधिक सेक्सी एशियाई महिलाओं' की सूची में शामिल किया गया था। क्या वह दबाव महसूस करती हैं?
ये भी पढ़ें: करीना नहीं, ये एक्टर है करिश्मा कपूर के ज्यादा करीब!
A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on Sep 8, 2017 at 1:08am PDT
इस पर जेनिफर ने एजेंसी को बताया, 'कोई दबाव नहीं है। मैं जो हूं सो हूं। मुझे जो करना है, मैं करती हूं। इसका सारा श्रेय मेरी टीम को जाता है। मेरा स्टाइलिस्ट और मेरा मेकअप करने वाले लोग.. मैं अच्छी दिखूं इसके लिए मेरी पूरी टीम काफी मेहनत करती है।'
A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on Nov 22, 2017 at 12:29am PST
ऐसी क्या चीज है, जो वह सुंदर और युवा दिखने के लिए कभी नहीं करेंगी। उम्र के 30वें दशक में पहुंची अभिनेत्री का कहना है, 'मैं अपनी उम्र को पूरे गौरव के साथ स्वीकार करूंगी।'
A post shared by Jennifer Winget (@jenniferwinget1) on Dec 8, 2017 at 2:03am PST
जेनिफर फिलहाल कलर्स के शो 'बेपनाह' में जोया का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढ़ें: दांत भी कर देते हैं दिल को बीमार, ऐसे करें इनकी देखभाल
Source : IANS