Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला रैंप वॉक कर हुईं ट्रोल, हिना खान-विकास गुप्ता ने किया सपोर्ट

'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना खान और थर्ड रनरअप रहे विकास गुप्ता बेनाफ्शा के बचाव में उतर आए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेनाफ्शा का सपोर्ट किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सूनावाला रैंप वॉक कर हुईं ट्रोल, हिना खान-विकास गुप्ता ने किया सपोर्ट

बेनाफ्शा सूनावाला (ट्विटर)

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' में नजर आ चुकीं वीजे बेनाफ्शा सूनावाला रैंप शो का वीडियो शेयर कर ट्रोल हो गईं। बेनाफ्शा ग्लैमरस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन यूजर्स को उनका अंदाज पसंद नहीं आया।

Advertisment

दरअसल बेनाफ्शा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेफक्र अंदाज में रैंप वॉक कर रही हैं। इस पर यूजर्स ने भद्दे-भद्दे कमेंट्स किए। किसी ने तो यह तक लिख दिया कि वह किसी कौवे से कम नहीं लग रही हैं।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा को मिलेगी कड़ी टक्कर! सुनील-शिल्पा के शो का First Look आउट

लोगों ने बेनाफ्शा को इस तरह से रैंप न करने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, 'क्या मुंबई में भी बंदर होते हैं?'

हालांकि, 'बिग बॉस 11' की फर्स्ट रनरअप हिना खान और थर्ड रनरअप रहे विकास गुप्ता बेनाफ्शा के बचाव में उतर आए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेनाफ्शा का सपोर्ट किया।

बता दें कि 'बिग बॉस 11' में बेनाफ्शा और प्रियांक शर्मा के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी। दोनों शो में काफी करीब आ गए थे, लेकिन शो से बाहर होते ही बेनाफ्शा ने प्रियांक को अपना भाई तक कह दिया। हालांकि, अक्सर दोनों साथ में पार्टी करते नजर आ जाते हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ कॉटन ही नहीं, गर्मियों में ये फैब्रिक भी बॉडी को रखेंगे कूल

Source : News Nation Bureau

Benafsha Soonawalla vikas gupta Hina Khan
      
Advertisment