BARC TRP ratings week 21: दौड़ से बाहर हुआ 'ये है मोहब्बतें', दिव्यांका के सीरियल को इस शो ने किया बाहर

टीवी सीरियल्स की रिपोर्ट कार्ड लेकर 21 वें हफ्ते की बार्क लिस्ट हाज़िर है। हमेशा की तरह इस हफ्ते भी देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा सीरियल फ्लॉप और और कौन-सा हिट?

टीवी सीरियल्स की रिपोर्ट कार्ड लेकर 21 वें हफ्ते की बार्क लिस्ट हाज़िर है। हमेशा की तरह इस हफ्ते भी देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा सीरियल फ्लॉप और और कौन-सा हिट?

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
BARC TRP ratings week 21: दौड़ से बाहर हुआ 'ये है मोहब्बतें', दिव्यांका के सीरियल को इस शो ने किया बाहर

बार्क लिस्ट

टीवी सीरियल्स की रिपोर्ट कार्ड लेकर 21 वें हफ्ते की बार्क लिस्ट हाज़िर है। हमेशा की तरह इस हफ्ते भी देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सा सीरियल फ्लॉप और और कौन-सा हिट रहा?

Advertisment

इस बार की लिस्ट भी मज़ेदार ट्विस्ट से लबरेज़ है। पिछली बार की तरह ज़ीटीवी और स्टारप्लस टॉप 2 पोसिशन्स पर अपनी गद्दी पर कायम है।

कलर्स, सोनी टीवी और स्टारभारत टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है। सलमान खान के 'दस का दम' लॉन्च में व्यस्त सोनी टीवी छठे स्थान पर है। 

इस बार एक सीरियल ने टीआरपी की दौड़ में शुरुआत से बने मशहूर शो को टॉप 10 में बाहर कर अपनी जगह बनाई है। इस फेहरिस्त में उतार-चढ़ाव कोई नई बात नहीं है लेकिन हमेशा से पहली कुर्सी पर अपनी जगह बनाये रहना अपने आप में काफी बड़ी बात है।

आइये जानते है टीआरपी के खेल की दुनिया में किसकी हुई एंट्री।

और पढ़ें: रणबीर कपूर का आलिया पर आया दिल, बहन रिद्धिमा ने दिया खास गिफ्ट

Source : News Nation Bureau

trp week 21 BARC list
      
Advertisment