BARC TRP: जानें किस सीरियल को मात देकर 'ये हैं मोहब्बतें' बना नंबर वन

टीआरपी लिस्ट में नंबर वन के पायदान पर कुंडली मारकर बैठे जीटीवी के 'कुंडली भाग्य' सीरियल को एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनने वाले 'ये है मोहब्बतें' ने मात देते हुए, ये जगह छीन ली है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
BARC TRP: जानें किस सीरियल को मात देकर 'ये हैं मोहब्बतें' बना नंबर वन

BARC TRP: जानें किस सीरियल को मात देकर 'ये हैं मोहब्बतें' बना नंबर वन

हर हफ्ते की तरह इस बार भी टेलीविजन की 51 वें हफ्ते की रेटिंग आ गई है। बार्क की इस टीआरपी लिस्ट का आप एक हफ्ते से इंतजार कर रहे होते हैं। ऐसे में ये जानना बेहद खास हो जाता है कि इस रेटिंग में कौन सा शो और सीरियल बाजी मारने में कामयाब रहा।

Advertisment

खैर, टीआरपी ​की लिस्ट में किसी शो का लंबे समय तक नंबर वन के पायदान पर रहना अपने आप में ही बड़ी बात है, लेकिन डेली सोप में उतार-चढ़ाव आना भी स्वा​भाविक है।

हम नये साल से पहले ही आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से सीरियल को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है और किस सीरियल को बड़ा झटका लगा है।

1. कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन के पायदान पर कुंडली मारकर बैठे जीटीवी के 'कुंडली भाग्य' सीरियल को एकता कपूर के प्रोडक्शन तले बनने वाले 'ये है मोहब्बतें' ने मात देते हुए, ये जगह छीन ली है। इसमें दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

और पढ़ें: धर्म के धोखेबाज: वीरेंद्र देव दीक्षित के बचाव में उतरे ओम स्वामी

Source : News Nation Bureau

yeh hai mohabbatein bigg boss 11 trp week 51
      
Advertisment