BARC ratings: TRP की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी 9' अभी भी नंबर वन, चौथे नंबर पर इस सीरियल ने पहली बार मारी बाजी

BARC TRP ratings week 5: इस हफ्ते की BARC की लिस्ट आ गई है. कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 (Khatron Ke Khiladi 9) को दर्शकों ने भी अभी भी पहले पायदान पर रखा है. वहीं, दूसरे नंबर पर एकता कपूर के सीरियल ने बाजी मारी है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
BARC ratings: TRP की रेस में 'खतरों के खिलाड़ी 9' अभी भी नंबर वन, चौथे नंबर पर इस सीरियल ने पहली बार मारी बाजी

BARC TRP ratings week 5 (फाइल फोटो)

BARC TRP ratings week 5: इस हफ्ते की BARC की लिस्ट आ गई है. कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 (Khatron Ke Khiladi 9) को दर्शकों ने भी अभी भी पहले पायदान पर रखा है. वहीं, दूसरे नंबर पर एकता कपूर के सीरियल ने बाजी मारी है. इसके अलावा एक नए सीरियल ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है. इस बार की फेहरिस्त में कौन सा सीरियल कितने नंबर पर है, आइये जानते हैं...

Advertisment

ये भी पढ़ें: B'DAY Special : पत्‍नी चित्रा के साथ अपनी जुगलबंदी से समां बांध देते थे जगजीत सिंह

Source : News Nation Bureau

Naagin 3 BARC TRP ratings week 5 the kapil sharma show Kumkum Bhagya Kundali Bhagya khatron ke khiladi 9
      
Advertisment