logo-image

TRP Ratings Week 38: बिग बी के 'केबीसी' की बादशाहत बरकरार, कुमकुम और कुंडली भाग्य ने जीटीवी को बनाया नंबर 1 चैनल

वहीं दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' और कुंडली भाग्य के आने पर जी चैनल नंबर 1 पर आ गया है।

Updated on: 01 Oct 2017, 07:20 PM

नई दिल्ली:

हर बार की तरह इस हफ्ते भी बार्क की टीआरपी लिस्ट आ गई है। लेकिन 38 वें हफ्ते में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार भी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला अमिताभ बच्चन का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने शीर्ष क्रम पर कायम है।

ये शो बिग बी के फैंस को काफी पसंद आ रहा है, वहीं दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' और कुंडली भाग्य के आने पर जी चैनल नंबर 1 पर आ गया है।

खैर, टीआरपी लिस्ट में कब कौन बाजी मार जाए, ये कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि कब कौन सा सीरियल अर्श पर आ जाए और कौन सा फर्श पर ये केवल कलाकारों के फैंस के हाथ में होता है।

आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस पायदान पर है और किसे कितनी रेटिंग मिली है। 

और पढ़ें: कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने रखा अपनी बेटी का 'ये' का नाम

'कौन बनेगा करोड़पति 9'
'कौन बनेगा करोड़पति 9'

अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 9' की बादशा​हत इस बार भी बरकरार है। पिछले दो हफ्तों से ये शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है। इस शो ने शुरुआत से ही लोगों का ध्यान खींचा है।

'कुमकुम भाग्य'
'कुमकुम भाग्य'

इस हफ्ते भी जी टीवी का लोकप्रिय शो 'कुमकुम भाग्य' दूसरे पायदान पर है। यह शो भी दर्शकों को खासा रास आ रहा है। इसमें शब्बीर आहलुवालिया और श्रुति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है।

'कुंडली भाग्य'
'कुंडली भाग्य'

जी टीवी का एक अन्य सीरियल 'कुंडली भाग्य' भी इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स धमाल मचाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। इस शो में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है। वहीं इनकी नोक-झोंक भी दर्शकों को भा रही है।

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब चैनल का फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों को पहले की अपेक्षा रास आ रहा है। इस शो ने पिछली बार की तुलना में इस बार अच्छी पोजिशन पाई है। इस बार यह चौथे पायदान पर है।

'खतरों का खिलाड़ी 8'
'खतरों का खिलाड़ी 8'

लगातार कई हफ्तों तक नंबर वन की पोजीशन पर कायम रहने वाला रोहित शेट्टी का शो 'खतरों का खिलाड़ी 8' टीआरपी इस बार थोड़ा नीचे खिसक गया हैैै। कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो में टीवी सितारों को खतरों से खेलता हुआ देखकर दर्शकों को काफी अच्छा लगता है। ये शो इस हफ्ते पांचवें नंबर पर पहुंच गया है

'शक्ति-अस्तिव के एहसास'
'शक्ति-अस्तिव के एहसास'

'शक्ति-अस्तिव के एहसास' की टीआरपी की दौड़ में इस बार छठें स्थान पर है। पिछली बार यह सातवें नंबर था। इसमें छोटी बहू से टीवी की दुनिया में अपनी धाक जमाने वाली रुबिना दिलैक लीड किरदार में हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार टीआरपी ​की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। इसमें मोहसीन खान और शिवांगी जोशी लीड रोल में हैं। पिछली बार ये शो आंठवें नंबर पर था।

'डांस प्लस 3'
'डांस प्लस 3'

'डांस प्लस 3' टीवी शो इस हफ्ते टीआरीपी रेस में आंठवें नंबर पर आ गया है। पिछले हफ्ते यह छठे नंबर पर था। यह स्टार प्लस का फेमस डांस शो है। रेमो डिसूजा इसमें सुपर जज बने हैं, जबकि राघव जुयाल ने इसे होस्ट कर रहे हैं।

'महाकाली-अंत ही आरंभ है'
'महाकाली-अंत ही आरंभ है'

कलर्स चैनल पर आने वाला सीरियल 'महाकाली-अंत ही आरंभ है' नौवें
नंबर पर है। पूजा शर्मा और सौरभ जैन इस शो में लीड रोल निभा रहे हैं। हाल ही में शुरू हुए इस सीरियल को दर्शक पसंद कर रहे हैं।

'सा रे गा मा पा' लिटिल चैम्पस
'सा रे गा मा पा' लिटिल चैम्पस

जी टीवी पर आने वाला 'सा रे गा मा पा' लिटिल चैम्पस इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दसवें स्थान पर है। पिछली बार य​ह पांचवे नंबर पर था।