TRP Ratings Week 38: बिग बी के 'केबीसी' की बादशाहत बरकरार, कुमकुम और कुंडली भाग्य ने जीटीवी को बनाया नंबर 1 चैनल

वहीं दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' और कुंडली भाग्य के आने पर जी चैनल नंबर 1 पर आ गया है।

वहीं दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' और कुंडली भाग्य के आने पर जी चैनल नंबर 1 पर आ गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
TRP Ratings Week 38: बिग बी के 'केबीसी' की बादशाहत बरकरार, कुमकुम और कुंडली भाग्य ने जीटीवी को बनाया नंबर 1 चैनल

TRP Ratings Week 38: बिग बी के 'केबीसी' की बादशाहत बरकरार

हर बार की तरह इस हफ्ते भी बार्क की टीआरपी लिस्ट आ गई है। लेकिन 38 वें हफ्ते में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। इस बार भी सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला अमिताभ बच्चन का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अपने शीर्ष क्रम पर कायम है।

Advertisment

ये शो बिग बी के फैंस को काफी पसंद आ रहा है, वहीं दूसरे पायदान पर 'कुमकुम भाग्य' और कुंडली भाग्य के आने पर जी चैनल नंबर 1 पर आ गया है।

खैर, टीआरपी लिस्ट में कब कौन बाजी मार जाए, ये कहा नहीं जा सकता है। क्योंकि कब कौन सा सीरियल अर्श पर आ जाए और कौन सा फर्श पर ये केवल कलाकारों के फैंस के हाथ में होता है।

आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन सा सीरियल किस पायदान पर है और किसे कितनी रेटिंग मिली है। 

और पढ़ें: कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने रखा अपनी बेटी का 'ये' का नाम

Source : News Nation Bureau

Kumkum Bhagya Barc Ratings trp ratings week 38
      
Advertisment