New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/09/fgc-81.jpg)
बार्क लिस्ट
टीवी की दुनिया में हलचल पैदा करने 31 वें हफ्ते की बार्क लिस्ट हाज़िर है। सीरियलों की रिपोर्ट कार्ड कहे जाने वाली बारक लिस्ट दिलचस्प ट्विस्ट से लबरेज़ है। इस हफ्ते भी रियलिटी शो के आगे सीरियल की चमक-धमक फीकी रही। हफ्तों से नंबर एक की कुर्सी पर बने रहना कोई छोटी बात नहीं। स्टारप्लस के मशहूर सीरियल ने लोकप्रिय सीरियल की कुर्सी का ताज अपने नाम कर लिया है। इस बार भी टीआरपी की दौड़ में कुछ सीरियल पीछे रहे वहीं कुछ के एक बार फिर कमबैक किया है। हर बार की तरह इस बार भी देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किस की खिसकी कुर्सी और कौन अपनी जगह पर बना रहा।
Advertisment
Source : News Nation Bureau