/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/26/collage-img-75.jpg)
BARC India Ratings (फाइल फोटो)
टीवी सीरियल्स के बीच हमेशा टीआरपी (BARC India Ratings) को लेकर जंग जारी रहती है. हर हफ्ते आने वाली इस टीआरपी लिस्ट पर सभी की नजर बनी रहती है, लेकिन इस बार इस लिस्ट में काफी ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
टीआरपी लिस्ट में इस बार सास-बहू नहीं, बल्कि रिएलिटी शोज बाजी मार रहे हैं. इस हफ्ते स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 पहले पायदान पर है. इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में कॉमेडियन भारती सिंह का लाफ्टर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Video: सलमान की 'भारत' पर भारी पड़ा जॉन अब्राहम की RAW का टीजर
टीआरपी की लिस्ट में हमेशा पहले नंबर पर रहने वाला टीवी सीरियल 'नागिन 3' धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है. इस बार शो ने दूसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है.
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 'द कपिल शर्मा शो' के तीसरे सीजन से दमदार वापसी की है. पिछले हफ्ते यह शो दूसरे नंबर पर था, लेकिन इस हफ्ते यह तीसरे नंबर पर खिसक गया है.
इस बार टीआरपी लिस्ट में रिएलिटी शोज का बोलबाला है. यही वजह है कि चौथे नंबर पर 'सुपर डांसर' ने बाजी मारी है और चौथे नंबर पर कब्जा जमाया है. इस शो को शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज कर रहे हैं.
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस बार टीआरपी की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है.
Source : News Nation Bureau