New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/26/barccollarge-31.jpg)
टीवी सीरियल के कलाकार और फैंस को गुरुवार का बेसब्री से इंतजार रहता है। आखिरकार उनके पसंदीदा सीरियल टीआपी की दौड़ में टॉप 10 में शामिल हुए या नहीं, इसका पता जो लगाना होता है। तो एक बार फिर हम आपके लिए बार्क की सप्ताह 29 की टीआरपी लिस्ट लेकर हाजिर है।
Advertisment
इस सप्ताह नागिन का कब्जा अगर जारी है तो 'मर्द का नया स्वरूप' नई एंट्री है। वही पिछले सप्ताह टॉप 10 में रहा 'कयामत की रात' इस बार बाहर हो गया है। आइये जानते है कि किस सीरियल ने बाज़ी मारी और कौन अपनी जगह से खिसका है।
इसे भी पढ़ें: सारा-सुशांत से रणबीर-आलिया तक, बड़े पर्दे पर दिखेंगी 12 नई जोड़ियां
Source : News Nation Bureau