BARC TRP Ratings Week 27: 'नागिन' बना टीवी की दुनिया का किंग, 'कुमकुम भाग्य' को लगा झटका

टीवी की दुनिया की 27 वें हफ्तें की रिपोर्ट कार्ड हाज़िर है। टीवी की दुनिया में गुरूवार का दिन फिल्मी दुनिया का शुक्रवार है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
BARC TRP Ratings Week 27: 'नागिन' बना टीवी की दुनिया का किंग, 'कुमकुम भाग्य' को लगा झटका

टीआरपी

टीवी की दुनिया की 27 वें हफ्तें की रिपोर्ट कार्ड हाज़िर है। टीवी की दुनिया में गुरूवार का दिन फिल्मी दुनिया का शुक्रवार है इस बार की भी लिस्ट ट्विस्ट और उतार-चढ़ाव से भरपूर है

Advertisment

पिछली बार फेहरिस्त में टॉप 5 में रहे कुछ सीरियल इस हफ्ते अपनी कुर्सी से खिसकर नीचे आ गए है। वहीं हाल ही में शुरू हुए कुछ सीरियल टीआरपी की रेस में अपना सिक्का जमाने में कामयाब रहे है ।

पिछले कुछ हफ्तों से टीवी के किंग की कुर्सी कलर्स के सीरियल ने खिसकाकर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।

हर बार की तरह इस हफ्ते की टीआरपी में देखना दिलचस्प होगा कि किस सीरियल ने बाज़ी मारी और कौन अपनी जगह से खिसका है।

Source : News Nation Bureau

Naagin kundli bhagya barc rating
      
Advertisment