New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/28/57-main-collarge.jpg)
गुरूवार का दिन टीवी की दुनिया का शुक्रवार होता है। नहीं समझे, दरअसल जिस तरह से हर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्म आती है। टीवी की दुनिया में हर गुरूवार बार्क लिस्ट रिलीज होती है। जो आपको हर हफ्ते के सीरियल्स की टीआरपी बताती है।
Advertisment
कई बार इस टीआरपी में उथल-पुथल मच जाती है, तो कभी-कभी हफ्तों एक ही सीरियल कब्जा रहता है। ये देखना भी दिलचस्प हो जाता है कि हफ्तों एक नंबर में काबिज रहने वाला कोई सीरियल टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाता है।
आइये जानते है टीआरपी के खेल की दुनिया में किसने दी टीवी के किंग को मात।
इसे भी पढ़ें: अनिल कपूर-ऐश से संजय दत्त-माधुरी तक, फिर साथ दिखेंगी ये स्टार जोड़ियां
Source : News Nation Bureau