'बालिका वधू' फेम अविका गौर एक्टिंग से होना चाहती थी दूर, जाने क्यों!

अविका इस वक्त वह टीवी शो 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में एक लॉ की छात्रा की भूमिका में हैं।

अविका इस वक्त वह टीवी शो 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में एक लॉ की छात्रा की भूमिका में हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बालिका वधू' फेम अविका गौर एक्टिंग से होना चाहती थी दूर, जाने क्यों!

अविका गौर (फाइल फोटो)

'बालिका वधू' से चर्चित हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब वह अभिनय छोड़कर फिल्मों के निर्देशन पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। 'ससुराल सिमर का' की अभिनेत्री ने कुछ समय का ब्रेक लिया था, लेकिन इसलिए नहीं क्योंकि उन्हें अभिनय के प्रस्ताव नहीं मिल रहे थे।

Advertisment

अविका ने एजेंसी से कहा, 'मैंने कुछ शोज ठुकरा दिए थे, क्योंकि मैं टीवी पर वापसी के लिए तैयार नहीं थी। इसका यही सबसे बड़ा कारण था न कि यह कि इन शोज की कहानियां खराब थी। मैंने फिल्म निर्माण का अध्ययन करने और फिल्म निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक लिया था। मैं फिल्म महोत्सवों में भी शामिल हो रही थी। मैं सोच विचार करना चाहती थी कि मैं आगे अभिनय करना चाहती हूं या नहीं।'

ये भी पढ़ें: क्या घर में TOWEL पहन कर घूमी अर्शी खान?

20 साल की अविका ने कहा, 'एक समय था, जब मैं निर्देशन पर इतना ध्यान दे रही थी कि मैं कहती थी कि मैं अभिनय नहीं करना चाहती, मैं एक निर्देशक हूं। अब मुझे लगता है कि मैं दोनों चीजें कर सकती हूं।'

अविका और अभिनेता मनीष रायसिंघानी ने पिछले साल 69वें कान्स फिल्म महोत्सव के शॉर्ट फिल्म कॉर्नर में अपनी लघु फिल्म 'अनकही बातें' का पोस्टर लॉन्च किया था।

इस वक्त वह टीवी शो 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में एक लॉ की छात्रा की भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें: बचपन की फोटो पर ट्रोल हो गईं दीपिका, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

Source : IANS

avika gor Balika Vadhu
      
Advertisment