/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/kbc-new-42.jpg)
KBC ( Photo Credit : News Nation )
कौन बनेगा करोड़पति 13 के शानदार शुक्रवार में इस बार प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी सिलेब्रिटी गेस्ट बनने वाले हैं. उनके होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ उनका २-३ काफ़ी मजेदार वीडियो सामने आया है. पहले वीडियो में प्रतीक और पंकज बैकस्टेज घूमते नजर आ रहे हैं. इसी बीच होस्ट अमिताभ बच्चन उनको समझाने पहुंच जाते हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने केबीसी 13 का नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर जारी किया हैं. इस शुक्रवार सिलेब गेस्ट के रूप में टैलेंटेड ऐक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शो में हिस्सा लेने आ रहे हैं. प्रोमो में दिखाया गया है कि नाम बुलाने के बाद भी दोनों स्टेज पर नहीं पहुंचते हैं और इस पर अमिताभ बच्चन देरी की वजह जानने के लिए बैकस्टेज जाते हैं तो दोनों टहलते दिखाई नज़र आते हैं. इस पर बिग बी उनसे वजह पूछते हैं तो दोनों बहाना बनाने लगते हैं.
यह भी पढ़े : 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी' ने अक्षय कुमार के गाने पर किया धमाकेदार डांस
इतना ही नहीं सोनी एंटरटेनमेंट ने अपने इंस्टा अकाउंट पे एक वीडियो और शेयर किया है जिसमें प्रतीक गाँधी बिग बी से सवाल करते नज़र आ रहे हैं. बिग बी से प्रतीक पूछते हैं," सर मैं आपसे सवाल करना चाहता हूँ जिसमें न तो कोई लाइफलाइन, न ही कोई पड़ाव, न धनराशि मिलेगी". जिस पर बिग बी चौंक जाते हैं और सवाल करने के लिए पूछते हैं. प्रतीक सवाल में पूछते हैं,"क्या कभी रिमोट न चलने पर ठोक कर आपने बजाया हैं. साथ में ऐड करते हुए प्रतीक दूसरा सवाल करते हैं, "पुराने कपड़े का पोछा बनाया हैं." तीसरा सवाल,"क्या कभी खाना- वाना खाने के बाद आपने अपनी पैंट में हाथ- वाथ पोछे हैं? जिस पर बिग बी हस्ते हुए जवाब देते हैं, " पैंट का तो पता नहीं लकिन हां अपनी दाढ़ी का इस्तेमाल जरूर किया हैं". जिस पर सभी हसने लगते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us