डेटिंग की ख़बरों पर बोली अविका गौर, 'मनीष मेरे पिता की उम्र से कुछ ही साल छोटे है'

एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में अविका ने कहा कि मनीष उनके पिता की उम्र से कुछ ही साल छोटे है। ऐसे मैं उनके साथ रोमांटिक होने का या रिश्ते में होने की कोई उम्मीद नहीं है।

एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में अविका ने कहा कि मनीष उनके पिता की उम्र से कुछ ही साल छोटे है। ऐसे मैं उनके साथ रोमांटिक होने का या रिश्ते में होने की कोई उम्मीद नहीं है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
डेटिंग की ख़बरों पर बोली अविका गौर, 'मनीष मेरे पिता की उम्र से कुछ ही साल छोटे है'

अविका गौर

'बालिका वधु' से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अविका गौर और टीवी एक्टर मनीष रायसिंधानी के रिश्ते को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। अविका और मनीष हमेशा रिलेशन में होने की खबरों को खारिज करते आए हैं और एक-दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त बताते रहे हैं।

Advertisment

इस मामले पर अविका गौर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मनीष रायसिंघानी उनकी आधी उम्र के है एक अंग्रेजी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में अविका ने कहा कि मनीष उनके पिता की उम्र से कुछ ही साल छोटे है ऐसे मैं उनके साथ रोमांटिक होने का या रिश्ते में होने की कोई उम्मीद नहीं है

और पढ़ें: 'मेरी प्यारी बिंदु' के स्टार आयुष्मान खुराना ने किया खुलासा, 'पैसे जमा करने के लिए ट्रेन में गाया करता था गाना'

इस पर आगे अविका ने कहा कि हमारी एक अच्छी दोस्ती है। यह आपसी समझ, इज्जत, ईमानदारी और परिपक्वता पर आधारित है। हम बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर हैं और वो मेरे मजबूत सपोर्ट सिस्टम हैं।

आपको बता दे कि ससुराल सिमर सीरियल के सेट पर जब दोनों एक्टर मिले थे तब अविका की उम्र 18 और मनीष 36 साल के थे। अविका और मनीष रिलेशन में होने कि ख़बरों को ख़ारिज करते हुए आये है 

और पढ़ें: मीका सिंह ने सोनू निगम पर साधा निशाना, 'लाउड स्पीकर बदलवाने की बजाए आप अपना घर बदल लें'

सीरियल में प्रमुख किरदार निभाने वाले मनीष ने भी इन ख़बरों को ख़ारिज कर दिया था

टीवी एक्टर ने कहा था, 'मैंने अविका को कभी डेट नहीं किया। वह मेरे से लगभग आधे उम्र की है। हम दोनों एक-दूसरे के अनुकूल हैं लेकिन मैंने उसे कभी उस नज़र से नहीं देखा। अब इस तरह की बातों से मुझे फर्क भी नहीं पड़ता। अब हम सिर्फ काम के वक्त ही मिलते हैं। इसके बावजूद लोग आज भी हम दोनों को साथ में जोड़कर देखते हैं। क्योंकि शायद हम एक साथ काम करते हैं।'

और पढ़ें: 'बालिका वधु' की अविका मेरी आधी उम्र की है, मैंने कभी उसे डेट नहीं किया'

Source : News Nation Bureau

Sasural Simar Ka affair Balika Vadhu Date Rumour avika gaur Manish Raisinghani
      
Advertisment