'दादी मां' का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं अरुणा ईरानी, इस TV सीरियल में आएंगी नजर

'बॉबी', 'बेटा' जैसी फिल्मों और 'देश में निकला होगा चांद' जैसे टीवी सीरियल में अपने काम के लिए प्रसिद्ध दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी आगामी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में दादी मां का किरदार निभाएंगी.

'बॉबी', 'बेटा' जैसी फिल्मों और 'देश में निकला होगा चांद' जैसे टीवी सीरियल में अपने काम के लिए प्रसिद्ध दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी आगामी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में दादी मां का किरदार निभाएंगी.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'दादी मां' का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं अरुणा ईरानी, इस TV सीरियल में आएंगी नजर

अरुणा ईरानी (फाइल फोटो)

'बॉबी', 'बेटा' जैसी फिल्मों और 'देश में निकला होगा चांद' जैसे टीवी सीरियल में अपने काम के लिए प्रसिद्ध दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani) आगामी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' (Dil To Happy Hai Ji) में दादी मां का किरदार निभाएंगी. इसके पहले प्रोमो के मुताबिक, यह कार्यक्रम एक युवा महिला हैप्पी (अभिनेत्री जैस्मिन भसीन) पर केंद्रित होगा, जो हर हालात में खुश दिखाई देती है. अरुणा सीरियल में 'दादीजी' के तौर पर शामिल होगी.

Advertisment

अरुणा ने कहा, ' मैंने इस किरदार के लिए हामी भर दी, क्योंकि मेरे किरदार के कई पहलू हैं और मुझे निजी तौर पर कार्यक्रम की कहानी बेहद पसंद आई थी.'

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने कर ली सगाई, मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

उन्होंने कहा, 'गुल खान (निर्माता) के साथ काम करना मेरे लिए घरवापसी जैसा है, क्योंकि मैं उन्हें 10 साल से जानती हूं. सेट पर सभी लोग मेरा ध्यान रखते हैं और मुझे उनके साथ समय बिताना पसंद है.'

'दिल तो हैप्पी है जी' स्टार प्लस पर 15 जनवरी से प्रसारित होगा.

Source : IANS

Aruna irani dil to happy hai ji
      
Advertisment