सिंगर अरमान मलिक
द कपिल शर्मा शो फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों बना रहता है। अभी कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मालिक शो की शूटिंग बीच में ही छोड़ कर चले गए थे।
सोनाक्षी सिन्हा अपकमिंग फिल्म 'नूर' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंची थीं। 'नूर' के म्यूजिक डायरेक्टर्स अरमान और अमाल मलिक को भी कपिल शर्मा शो में बुलाया गया था।
अरमान मलिक ने खुद इस मामले पर सामने आ कर सफाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट लिख कर इस पूरे मामले के बारे में बताया है । उन्होंने बीच में शो छोड़ कर चले जाने की बात को ख़ारिज कर दिया हैं।
अमाल मालिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि किसी काम कि वजह से वह शो में नहीं जा सके। ये सब अफवाहें है।
Just to clarify all the rubbish that's being spread, I couldn't make it to @KapilSharmaK9's show because of some work commitments...
Cheap. pic.twitter.com/nqzgJpIjyv
— Gulabi 2.0 (@AmaalMallik) April 9, 2017
वहीं अरमान मलिक ने भी कपिल शर्मा शो से जुड़े इस नए विवाद पर अपनी बात रखी। अरमान ने ट्वीट कर साफ किया कि वह जिस दिन कपिल के शो की शूटिंग थी, उस दिन वह भुवनेश्वर में थे।
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) April 9, 2017
फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कुछ न कुछ खबरें द कपिल शर्मा शो को लेकर आती रहती है। हाल ही में शो के पुराने साथी नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़ने की खबरें आई थी।
और पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' की बुआ बनेंगी मौसी, उपासना सिंह करेंगी नए रोल के साथ शो में एंट्री
फ़िलहाल खबर रही है कि उपासना सिंह शो में मौसी के किरदार में नजर आएंगी। उपासना के साथ दो और कॉमेडियंस भी शो में एंट्री लेंगे।
और पढ़ें: IPL 2017 Live : गंभीर की 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को हराया
Source : News Nation Bureau