सिंगर अरमान मलिक ने द कपिल शर्मा शो को बीच में छोड़ जाने की ख़बरों को किया ख़ारिज

अरमान मलिक ने खुद इस मामले पर सामने आ कर सफाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट लिख कर इस पूरे मामले के बारे में बताया है । उन्होंने बीच में शो छोड़ कर चले जाने की बात को ख़ारिज कर दिया हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सिंगर अरमान मलिक ने  द कपिल शर्मा शो को बीच में छोड़ जाने की ख़बरों को किया ख़ारिज

सिंगर अरमान मलिक

द कपिल शर्मा शो फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों बना रहता है। अभी कुछ दिन पहले खबरें आई थी कि सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मालिक शो की शूटिंग बीच में ही छोड़ कर चले गए थे।

Advertisment

सोनाक्षी सिन्हा अपकमिंग फिल्म 'नूर' के प्रमोशन के लिए 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंची थीं 'नूर' के म्यूजिक डायरेक्टर्स अरमान और अमाल मलिक को भी कपिल शर्मा शो में बुलाया गया था

अरमान मलिक ने खुद इस मामले पर सामने आ कर सफाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट लिख कर इस पूरे मामले के बारे में बताया है । उन्होंने बीच में शो छोड़ कर चले जाने की बात को ख़ारिज कर दिया हैं

अमाल मालिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि किसी काम कि वजह से वह शो में नहीं जा सके। ये सब अफवाहें है

वहीं अरमान मलिक ने भी कपिल शर्मा शो से जुड़े इस नए विवाद पर अपनी बात रखी अरमान ने ट्वीट कर साफ किया कि वह जिस दिन कपिल के शो की शूटिंग थी, उस दिन वह भुवनेश्‍वर में थे

फ्लाइट में हुए विवाद के बाद से कुछ न कुछ खबरें द कपिल शर्मा शो को लेकर आती रहती है। हाल ही में शो के पुराने साथी नवजोत सिंह सिद्धू के शो छोड़ने की खबरें आई थी

और पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' की बुआ बनेंगी मौसी, उपासना सिंह करेंगी नए रोल के साथ शो में एंट्री

फ़िलहाल खबर रही है कि उपासना सिंह शो में मौसी के किरदार में नजर आएंगी उपासना के साथ दो और कॉमेडियंस भी शो में एंट्री लेंगे

और पढ़ें: IPL 2017 Live : गंभीर की 72 रनों की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को हराया

Source : News Nation Bureau

Sonakshi Sinha the kapil sharma show Armaan Malik noor Kapil Sharma amaal malik
      
Advertisment