/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/20/arjun-bijlani-scam-72.jpg)
Arjun Bijlani Scam ( Photo Credit : Social Media)
Arjun Bijlani Scam: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हाल ही में एक साइबर धोखाधड़ी की घटना का शिकार हो गए हैं. एक्टर के साथ ऑनलाइन फ्रॉड की घटना हो गई है. पॉपुलर टीवी शो नागिन में नजर आए अर्जुन ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड हैक हो गया था. इसके अलावा एक्टर को करीब 40 हजार रकम का नुकसान भी हुआ है. भयावह अनुभव को याद करते हुए, बिजलानी ने खुलासा किया कि जब वह जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो उनके क्रेडिट कार्ड से लेनदेन किए गए थे.
ये भी पढ़ें- फराह खान ने भारती को खिला दी सोने की Sushi...डेढ़ लाख का केक, VIDEO
क्रेडिट कार्ड से हुए धड़ाधड़ ट्रांसजेक्शन
एक्टर ने बताया, “मेरा क्रेडिट कार्ड मेरे पास ही था और मैं जिम में वर्कआउट कर रहा था. ब्रेक के दौरान, मैंने अपना फोन चेक किया और हर एक मिनट के बाद मेरे क्रेडिट कार्ड के स्वाइप होने के कई नोटिफिकेशन आ रहे थे और लगातार लेनदेन हो रहे थे. एक्टर ने बताया, 'मेरी पत्नी के पास भी एक पूरक कार्ड है, इसलिए मैंने पूछा लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी."
फ्रॉड ने चुराए 40 हजार
अर्जन बिजलानी ने तुरंत बिना किसी देरी के बैंक से कंपर्क करके अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया. इस तरह एक्टर ज्यादा नुकसान झेलने से बच गए. एक्टर ने बताया, उस समय तक केवल सात से आठ लेनदेन ही हुए थे. हर बार लगभग तीन से पांच हजार निकाले गए और कुल मिलाकर मुझे तो 40 हजार का चूना लग गया.''
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को ड्रग्स केस में फंसाने की हुई साजिश, जारी किया अलर्ट
बिना OTP के हुआ स्कैम
बता दें कि अर्जुन ने बताया कि उनके कार्ड की लिमिट 10 से 12 लाख है. अगर वह समय रहते मैसेज नहीं देखते तो उन्हें ज्यादा पैसों का नुकसान हो सकता था. साथ ही उन्होंने इस स्कैम के बारे में बात करते हुअ डिजिटल पेमेंट को डरावना बताया. एक्टर ने बताया कि बिना कोई ओटीपी आए उनके साथ स्कैम हुआ है जो भयानक है.
41 वर्षीय अर्जुन बिजलानी ने कि डिजिटल भुगतान को डरावना बताते हुए कहा कि सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है.अब से मैं निश्चित रूप से हर छह महीने में अपना क्रेडिट कार्ड बदलूंगा.
Source : News Nation Bureau