Advertisment

'कुछ-कुछ होता है' को याद करके इमोशनल हुईं 'मिस ब्रिगैंजा'

साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शाहरुख खान लीड रोल में थे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'कुछ-कुछ होता है' को याद करके इमोशनल हुईं 'मिस ब्रिगैंजा'
Advertisment

अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में उन्हें एक चुलबुली प्रोफेसर मिस ब्रिगैंजा के किरदार को निभाने का मौका मिला. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के शो 'द कपिल शर्मा शो' में जब फिल्म निर्माता करन जौहर और अभिनेत्री काजोल आईं तो अर्चना ने साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का जिक्र किया.

अर्चना ने एक बयान में कहा, "फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में मिस ब्रिगैंजा का किरदार मेरे अब तक के निभाए गए किरदारों में सबसे यादगार है. इस किरदार के हाव-भाव, स्टाइल वगैरह को समझाने में करन ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी."

इस पर करन कहते हैं, "फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर का किरदार 'पू' मिस बिग्रैंजा के किरदार से प्रेरित था." फिल्म से जुड़ी बातों को याद करते हुए अर्चना ने कहा, "मिस बिग्रैंजा की भूमिका को अदा करना बहुत मजेदार था, निर्देशक करन जौहर को इसके लिए धन्यवाद."

Source : IANS

the kapil sharma show Archana Puran Singh miss braganza shahrukh khan nostalgic Kuch Kuch Hota Hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment