Advertisment

BAFTA अवॉर्ड्स: 'टॉपनॉट' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए अनुपम खेर

ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स ने बुधवार को वार्षिक वर्जिन टीवी ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्डस के लिए नामांकन की घोषणा की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
BAFTA अवॉर्ड्स: 'टॉपनॉट' में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए अनुपम खेर

अनुपम खेर (ट्विटर)

Advertisment

भारतीय अभिनेता अनुपम खेर को बीबीसी की एक परियोजना में अपने काम के लिए साल 2018 के वर्जिन टीवी ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्डस (BAFTA) में नामांकन प्राप्त हुआ है। अनुपम को सतनाम संघेरा के संस्मरण 'द बॉय विद द टोपनोट' के एक टीवी फिल्म रूपांतरण में उनके काम के लिए नामित किया गया है।

अभिनेता 500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ट्रॉफी के लिए उनकी टक्कर एड्रियन डनबर ('लाइन ऑफ ड्यूटी'), ब्रायन एफओ ब्रायन (लिटिल बॉय ब्लू) और जिम्मी सिम्पसन-यूएसएस केलिस्टर (ब्लैक मिरर) से है।

ये भी पढ़ें: काला हिरण केस: जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान ड्राइवर पर भड़के

उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, 'नामांकन के लिए बाफ्टा का शुक्रिया। मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं।'

बाफ्टा डॉट ऑर्ग के मुताबिक, ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स ने बुधवार को वार्षिक वर्जिन टीवी ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवॉर्डस के लिए नामांकन की घोषणा की।

इसमें साल 2017 में ब्रिटेन में प्रसारित हुए सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम 13 मई को रॉयल फेस्टिवल हॉल में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सिर्फ कॉटन ही नहीं, गर्मियों में ये फैब्रिक भी बॉडी को रखेंगे कूल

Source : IANS

Anupam Kher
Advertisment
Advertisment
Advertisment