/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/25/97-KBC.jpg)
कौन बनेगा करोड़पति (IANS)
रेयलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर छोटे पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। केबीसी के दसवें सीजन की मेज़बानी हर बार की तरह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन करते हुए नज़र आएंगे।
छोटे पर्दे का सबसे मशहूर और लोकप्रिय गेम शो 'केबीसी' लाखों भारतीयों को अपने ज्ञान के जरिये अपनी तकदीर बदलने का मौका देता है।
इस शो के इंट्रोडक्शन वाले भाग की रिकॉर्डिंग बिग बी ने शुरू कर दी है। केबीसी के आठ सीजन होस्ट कर चुके अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सुबह के 4:45 बजे हैं। काम से अभी लौटा हूं। कल सुबह आठ बजे केबीसी की रिकॉर्डिग शुरू करूंगा।'
उन्होंने कहा, 'केबीसी के इंट्रोडक्शन की रिकॉर्डिग शुरू करने की तैयारियों को लेकर स्टूडियो में वक्त बिताया।'
T 2816 - Its 4:45 am !! just back from work .. recording for the KBC shoot tomorrow at 8 am .. so no time to dwell here any longer .. shall do so tomorrow .. love to all pic.twitter.com/dIil68O7j8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2018
बिग बी के ट्वीट के बाद शो का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस ने ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किये।
KBC naam aata he aur sabse pehle yaad aata he... Aadar Aadab Abhinandan Aabhar, Me Amitabh Bachchan aapka... 😍😍😍😍😍
— VaruTabh BachchWan 2 (@EF_MahekShukla) May 25, 2018
Wowww KBC back 😎
— Nameeta Patole (@nameetapatole) May 25, 2018
Very excited for KBC sir...😍
— Alisha Nooreen (@junaiduddin02) May 25, 2018
अमिताभ ने साल 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था। शो के नए सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी।
और पढ़ें: एक बार फिर होगी 'हेरा फेरी', अक्षय-सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी मचाएगी धमाल
शो में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
6 जून से हर रोज़ रात 830 बजे सोनी टीवी पर दर्शकों से एक सवाल पूछा जाएगा। गेम शो के लिए दर्शक खुद को इस सवाल का जवाब देकर रजिस्टर कर सकते हैं।
सवाल का जवाब एसएमएस (SMS), आईवीआरएस (IVRS) और सोनीलिव एप के जरिए दे सकते हैं। ये प्रोसेस 20 जून तक चलेगा। सबसे ज्यादा सही जवाब देने वालों को ऑडिशन में जाने का मौका मिलेगा।
बता दें कि हर बार केबीसी टीआरपी की दौड़ में सबसे आगे रहता है। छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय शो दर्शकों को अपनी ओर खींचने में शुरुआत से ही सबसे आगे है।
और पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अमिताभ बच्चन ने स्वीकारा खेल मंत्री का फिटनेस चैलेंज
Source : News Nation Bureau