KBC 11: सिर्फ इस सवाल की वजह से 7 करोड़ नहीं जीत पाए सनोज राज, फिर भी बने पहले करोड़पति

जब सनोज से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था, तो 25 वर्षीय प्रतिभागी को जवाब पता था. लेकिन उन्होंने आखिरी लाइफलाइन लेना पसंद किया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
KBC 11: सिर्फ इस सवाल की वजह से 7 करोड़ नहीं जीत पाए सनोज राज, फिर भी बने पहले करोड़पति

बिहार के प्रतियोगी सनोज राज हालांकि 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए, लेकिन मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के 11वें सीजन में वह पहले करोड़पति बनकर रोमांचित हैं. आईएएस के अभ्यार्थी सनोज फिलहाल दिल्ली में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. उनकी रुचि नीति-निर्माण और क्रियान्वयन में है. वे स्वास्थ्य और पर्यावरण के संबंध में नीतियां बनाना चाहते हैं.

Advertisment

जब सनोज से एक करोड़ रुपये का सवाल पूछा गया था, तो 25 वर्षीय प्रतिभागी को जवाब पता था. लेकिन उन्होंने आखिरी लाइफलाइन लेना पसंद किया. 1 करोड़ जीतने के बाद सनोज के पास फिर 7 करोड़ का सवाल आया, लेकिन सनोज इस सवाल का जनाब नहीं जानते थे इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया.

केबीसी का 16वां सवाल क्रिकेट से जुड़ा हुआ था. जिसमें उनसे पूछा गया- कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉल पर एक रन बनाकर प्रथम श्रेणी का अपना 100वां शतक पूरा किया था?

इस सवाल के चार ऑपशन्स थे

बका जिलानी
सी रंगचारी
गोगुमल किशन चंद
कंवर राय सिंह

इस सवाल का जवाब सनोज जानते थे लेकिन उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम को क्विट करना ही उचित समझा. वैसे इस सवाल का सही जवाब गोगुमल किशनचंद था.

सनोज ने कहा, "मैं इस जीत पर खुशी महसूस कर रहा हूं. यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण क्षण है और मैं कई और मील के पत्थर हासिल करने के लिए केवल आगे बढ़ने का इरादा रखता हूं. मेरा मानना है कि अपने लक्ष्यों के प्रति कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया को और सुखद बना देगा."

उन्होंने कहा, "वर्तमान में मेरी यह खुशी अल्पकालिक है, क्योंकि मैं यूपीएससी परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जो अगले हफ्ते से शुरू होनेवाले हैं."

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Amitabh Bachchan KBC 11 Amitabh Bachchan KBC
      
Advertisment