/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/10/91-kbc.jpg)
अमिताभ बच्चन (ट्विटर फोटो)
महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के साथ अपने 17 सालों के जुड़ाव को फिर से याद किया। बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ 'केबीसी' के साथ फिर से छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं।
74 साल के सिनेमा के आइकन ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा और 'केबीसी' की शूटिंग की कुछ तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने लिखा, 'केबीसी' की शुरुआत के 17 साल और इसके साथ मेरे जुड़ाव को फिर से याद किया। क्या यात्रा थी और क्या अनुभव था! न केवल मेरे लिए, बल्कि सचमुच कई लोगों के लिए।'
ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने ये कहा
T 2509 - KBC on !! 2 back to back rehearsals .. and then to another studio for प्रार्थना की शुद्धता ! just back ।। and now Ef की शुद्धता pic.twitter.com/5cd8XR7sOq
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2017
'पीकू' फिल्म के अभिनेता ने कहा कि 17 साल इससे जुड़े रहना अपने आप में एक जीवनकाल है। उन्होंने लिखा, 'कोई विश्वास नहीं कर सकता कि यह सचमुच में घटित हुआ।'
अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखा, 'काम से अभी वापस आया हूं! 'केबीसी' के 17 सालों और इसके साथ मेरे 17 वर्षों की यादों के साथ आज का दिन पूरा किया।'
T 2510 - Just back from work ! and a day filled with reliving 17 years of KBC and my term with it .. 17 years !! goodness that is a lifetime pic.twitter.com/E5qlqSqVYB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2017
'केबीसी' पहली बार साल 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी। शुरुआत में 'केबीसी' प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का मौका देता था। अब यह राशि 7 करोड़ हो गई है। 'केबीसी' की मेजबानी के रूप में अमिताभ बच्चन की पहली बार छोटे पर्दे पर दिखाई दिए थे।
वहीं अभिनय के क्षेत्र में अमिताभ अपनी आगामी फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद: डाकोला में 'नो वॉर, नो पीस' की स्थिति में सेना
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us