अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' संग अपने 17 सालों के रिश्ते को किया याद

'केबीसी' पहली बार साल 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी।

'केबीसी' पहली बार साल 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' संग अपने 17 सालों के रिश्ते को किया याद

अमिताभ बच्चन (ट्विटर फोटो)

महानायक अमिताभ बच्चन ने लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के साथ अपने 17 सालों के जुड़ाव को फिर से याद किया। बॉलीवुड में बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ 'केबीसी' के साथ फिर से छोटे पर्दे पर वापस आ रहे हैं।

Advertisment

74 साल के सिनेमा के आइकन ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में लिखा और 'केबीसी' की शूटिंग की कुछ तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने लिखा, 'केबीसी' की शुरुआत के 17 साल और इसके साथ मेरे जुड़ाव को फिर से याद किया। क्या यात्रा थी और क्या अनुभव था! न केवल मेरे लिए, बल्कि सचमुच कई लोगों के लिए।'

ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने ये कहा

'पीकू' फिल्म के अभिनेता ने कहा कि 17 साल इससे जुड़े रहना अपने आप में एक जीवनकाल है। उन्होंने लिखा, 'कोई विश्वास नहीं कर सकता कि यह सचमुच में घटित हुआ।'

अमिताभ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी लिखा, 'काम से अभी वापस आया हूं! 'केबीसी' के 17 सालों और इसके साथ मेरे 17 वर्षों की यादों के साथ आज का दिन पूरा किया।'

'केबीसी' पहली बार साल 2000 में प्रसारित हुआ था, जिसकी मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की थी। शुरुआत में 'केबीसी' प्रतिभागियों को 1 करोड़ रुपये की राशि जीतने का मौका देता था। अब यह राशि 7 करोड़ हो गई है। 'केबीसी' की मेजबानी के रूप में अमिताभ बच्चन की पहली बार छोटे पर्दे पर दिखाई दिए थे।

वहीं अभिनय के क्षेत्र में अमिताभ अपनी आगामी फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' और '102 नॉट आउट' की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद: डाकोला में 'नो वॉर, नो पीस' की स्थिति में सेना

Source : IANS

Amitabh Bachchan KBC
      
Advertisment