'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रोमो लॉन्च, अमिताभ बच्चन ने घोषित की रजिस्ट्रेशन की तारीख

इसके पहले खबर आ रही थी कि इस सीजन को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन होस्ट करेंगी।

इसके पहले खबर आ रही थी कि इस सीजन को अमिताभ बच्चन नहीं बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन होस्ट करेंगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'कौन बनेगा करोड़पति' का प्रोमो लॉन्च, अमिताभ बच्चन ने घोषित की रजिस्ट्रेशन की तारीख

अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो))

टीवी का मशहूर क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का 7वां सीजन शुरू होने वाला है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि इस शो के जरिए वह फिर से टीवी की दुनिया में लौट रहे हैं। केबीसी का प्रोमो लॉन्च होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की तारीफ भी बता दी गई है।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने प्रोमो में कहा, 'जी हां, तैयार हो जाइए.. 17 जून रात 9 बजे से शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन।'

बता दें कि इसके पहले 74 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वह अगस्त और सिंतबर में शुरू होने वाले गेम शो के रजिस्ट्रेशन क्वेश्चन्स की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। उन्हें काफी खुशी हो रही है।

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन नए सिनेमा का हिस्सा बनकर हैं खुश

इसके पहले खबरें आ रही थीं कि इस बार अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इस सीजन को होस्ट करेंगी। लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है।

ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' की रिलीज से पहले कैटरीना को ये बोल गए रणबीर

'कौन बनेगा करोड़पति' शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 करोड़ रुपये जीत सकता है। पहली बार बिहार के सुशील कुमार ने पांचवें सीजन में 5 करोड़ रुपये जीते थे।

यहां देखें 'केबीसी' 9 का प्रोमो:

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan
Advertisment