
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो))
टीवी का मशहूर क्विज गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) का 7वां सीजन शुरू होने वाला है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि इस शो के जरिए वह फिर से टीवी की दुनिया में लौट रहे हैं। केबीसी का प्रोमो लॉन्च होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन की तारीफ भी बता दी गई है।
अमिताभ बच्चन ने प्रोमो में कहा, 'जी हां, तैयार हो जाइए.. 17 जून रात 9 बजे से शुरू होंगे मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन।'
T 2451 - KBC is back .. !!! BAADDUUUMMBAAAAA ! pic.twitter.com/LECpPweqyJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 10, 2017
बता दें कि इसके पहले 74 साल के बिग बी ने अपने ब्लॉग पर लिखा था कि वह अगस्त और सिंतबर में शुरू होने वाले गेम शो के रजिस्ट्रेशन क्वेश्चन्स की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। उन्हें काफी खुशी हो रही है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन नए सिनेमा का हिस्सा बनकर हैं खुश
इसके पहले खबरें आ रही थीं कि इस बार अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन इस सीजन को होस्ट करेंगी। लेकिन अब सब कुछ साफ हो गया है।
ये भी पढ़ें: 'जग्गा जासूस' की रिलीज से पहले कैटरीना को ये बोल गए रणबीर
'कौन बनेगा करोड़पति' शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इसमें कोई व्यक्ति अधिकतम निर्धारित 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 करोड़ रुपये जीत सकता है। पहली बार बिहार के सुशील कुमार ने पांचवें सीजन में 5 करोड़ रुपये जीते थे।
यहां देखें 'केबीसी' 9 का प्रोमो:
(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau