केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे 'सुपर 30' के आनंद कुमार, जीते 25 लाख रुपये

'कौन बनेगा करोड़पति' के 9वां सीजन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन इस बार इस शो के जरिए प्रोमोस से ही सामाजिक मुद्दे उठाते रहे हैं। शुक्रवार रात को प्रसारित किए गए 10वें एपिसोड में सुपर 30 के अनंद कुमार को बुलाया गया।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे 'सुपर 30' के आनंद कुमार, जीते 25 लाख रुपये

केबीसी में हॉटसीट पर आनंद कुमार और उनके स्टूडेंट

'कौन बनेगा करोड़पति' के 9वां सीजन शुरू हो चुका है। अमिताभ बच्चन इस बार इस शो के जरिए प्रोमोस से ही सामाजिक मुद्दे उठाते रहे हैं। शुक्रवार रात को प्रसारित किए गए 10वें एपिसोड में सुपर 30 के अनंद कुमार को बुलाया गया।

Advertisment

8 सितंबर शुक्रवार को स्पेशल सेगमेंट 'नई चाह, नई राह' के तहत बिहार के 'Super 30' के फाउंडर आनंद कुमार ने इस शो के दौरान 25 लाख रुपये की राशि जीती। बता दें कि आनंद इस शो में अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ इस दौरान उनके स्टूडेंट भी हॉट सीट पर बैठे थे।

वहीं शो को होस्ट कर रहे अमिताभ बच्चन ने आनंद कुमार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जब वे 'आरक्षण' मूवी की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान आनंद कुमार ने उनकी खूब मदद की थी। उन्होंने यह भी बताया कि अमिताभ का वह किरदार आनंद कुमार से ही प्रेरित था।

और पढ़ें: बॉलीवुड की 'पिंक गर्ल' ने कहा, महिलाओं को खुद 'हीरो' बनने की जरुरत

केबीसी में आनंद कुमार का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान आनंद कुमार ने बताया कि कैसे उन्होंने 'आनंद पापड़' बेचकर अपने घर का खर्च चलाया। यह स्थिति उनके परिवार में पिता की अचानक मृत्यु के बाद हो गई थी।

शो के दौरान आनंद कुमार ने अपने शिक्षक जीवन के कई अनुभव लोगों के साथ शेयर किए। उन्होंने गणित पढ़ाने का रोचक अंदाज भी बताया। स्टूडेंट्स उनके घर में रहते हैं और उनकी मां बच्चों को खाना बनाकर खिलाती हैं।

और पढ़ें: दिलीप कुमार फैंस के मैसेज पर हुए भावुक, उड़ती रही हैं अफवाहें

Source : News Nation Bureau

Kaun Banega Crorepati Amitabh Bachchan Anand Kumar Super 30 KBC
      
Advertisment