Satta Matka King Gali Disawer 10 July 2025 Result: बुधवार का दिन इनके लिए बन गया खास पैसों से भर गई झोली
पालीगंज: रानीतालाब थाना क्षेत्र में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या, अपराधी ने पुलिस को खुली चुनौती दी
अमन अरोड़ ने 24 घंटे में माफी नहीं मांगी तो मानहानि का मुकदमा करूंगा : मनजिंदर सिंह सिरसा
तमिलनाडु : लाभार्थियों ने कहा, ‘पीएम एफएमई योजना’ ने बदली तकदीर
सिक्किम ने हिमनदीय आपदाओं के लिए आयोग का गठन किया
राधा यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला 'ए' टीम की कप्तान होंगी
कोलकाता में गुरुवार को हल्‍की बारिश होने की संभावना
करण टैकर ने दिखाया नन्हें भांजे का चेहरा, सेलेब्स ने दी बधाई
बृजभूषण शरण सिंह ने मेधावियों को किया सम्मानित, राज ठाकरे को दी कड़ी नसीहत

अमन वर्मा क्राइम शो 'खाकी एक वचन' की करेंगे मेजबानी

'खाकी एक वचन' में देश के पुलिस अधिकारियों के अच्छे कामों को दर्शाया गया है।

'खाकी एक वचन' में देश के पुलिस अधिकारियों के अच्छे कामों को दर्शाया गया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
अमन वर्मा क्राइम शो 'खाकी एक वचन' की करेंगे मेजबानी

अमन वर्मा (फाईल फोटो)

अभिनेता अमन वर्मा को अपराध पर आधारित आगामी टीवी शो 'खाकी एक वचन' के लिए अनुबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसे शो का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो पुलिस बल के अच्छे कामों को दिखाता है।

Advertisment

'खाकी एक वचन' में देश के पुलिस अधिकारियों के अच्छे कामों को दर्शाया गया है। हर एपिसोड में उन सरकारी अधिकारियों के कामों को दिखाया जाएगा, जो इंसाफ के लिए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हैं।

अमन ने अपने बयान में कहा, 'मैं सैन्य पृष्ठभूमि से आता हूं और इसलिए मैं नौसेना, सेना और पुलिस अधिकारियों के जीवन के बारे में जानता हूं। अपनी पारिवारिक जड़ों को देखते हुए मैं हमेशा से सेना में जाना चाहता था, लेकिन मैं अभिनेता बन गया।'

और पढ़ें: GST 2017| जीएसटी से बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले, रीजनल सिनेमा पर बढ़ा दबाव

उन्होंने कहा कि अभिनय के पेशे में काम करते हुए उन्हें अपने सपने को सच करने का मौका मिला, जहां उन्हें सरकारी अधिकारी की वर्दी पहनने का अवसर मिला।यह शो 10 जुलाई से बिग मैजिक पर प्रसारित होगा।

और पढ़ें: PICS VIRAL: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बचपन की दोस्त अंटोनेला रोकुज्जो से रचाई शादी

Source : IANS

aman verma khaki ek vachan
      
Advertisment