/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/09/khatronkekhiladi-83.jpg)
khatron ke khiladi 9 में आग से खेलेंगे अक्षय कुमार (फोटो: Twitter)
एक कार्यक्रम में आग का स्टंट कर चुके अभिनेता अक्षय कुमार एक बार फिर आग से खेलने के लिए तैयार हैं. कई फिल्मों और शोज में खतरनाक स्टंट करने के लिए प्रसिद्ध अक्षय टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रैंड फिनाले में स्टंट करेंगे.
शो के होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा तैयार किए गए स्टंट में जलती हुई कारों का पीछा करते अक्षय के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक चल रहा है.
स्टंट की एक झलकी साझा करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'केसरी' के लिए यह 'फ्लेमिंग वीक' (आग का सप्ताह) है. 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए रोहित के साथ वार्मअप करते हुए.'
ये भी पढ़ें: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में पहुंच रही हैं नामचीन हस्तियां, रात में निकलेगी बारात
इसके साथ उन्होंने जलती हुई कारों के करीब 'सिंबा' के निर्देशक के साथ वाली एक फोटो भी पोस्ट की.
अपने पिछले फायर स्टंट पर अपनी पत्नी ट्विंकल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, 'और हां, मेरी पत्नी को मत बताना.'
इसी महीने यहां अपनी परियोजनाओं का प्रचार करते समय अक्षय ने अपने शरीर पर आग लगा ली थी.
बाद में उनकी पत्नी ट्विंकल ने ट्वीट किया था, 'बकवास. अब मुझे पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला कर लिया है. अगर अभी बच गए तो.. घर आओ मैं आपकी हत्या कर दूंगी. ईश्वर मेरी मदद करें.'
It's a flaming week for #Kesari 🔥
Warming up with #RohitShetty for Khatron Ke Khiladi. Watch this space!!
P.S. Don’t tell my Wife 😜 pic.twitter.com/BoP6P961DB— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 9, 2019
फिल्म की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज हो रही है.
Source : IANS