दिवाली पर कपिल के घर हुई 'शिवाय' की एंट्री

कपिल के घर इस बार दिवाली का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया जा रहा है।

कपिल के घर इस बार दिवाली का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया जा रहा है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
दिवाली पर कपिल के घर हुई 'शिवाय' की एंट्री

कपिल के घर इस बार दिवाली का जश्न कुछ खास अंदाज में मनाया जा रहा है। कपिल ने इस दीवाली अपने घर को रंग बिरंगे दियो और लाइट से रोशन करने के साथ-साथ सितारों की रोशनी से भी चार चांद लगाने की तैयार कर ली है। क्योंकि इस दिवाली कपिल के घर में शिवाय और उनकी पार्वती की एंट्री हो रही है।

Advertisment

इस बार कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' में अपनी फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन के लिए अजय और काजोल नजर आयेंगे। शो में जहां अजय एक तरफ कपिल की उट पटांग बातों का जवाब तो देंगे ही साथ ही जानदार शानदार तरीके से फोड़ेंगे शिवाय के प्रमोशन का बम। जिसकी गूंज कपिल के घर से होकर टीवी के जरिए आपके घर तक भी पहुंचने वाली है।

इस बार कपिल और उनकी टीम ने दिवाली पर हंसी की फुलझडी और मस्ती के बम से धमाका करने की कर ली है। शो में 'शिवाय' और शिवाय की 'पार्वती' की शान्तिवन सोसाइटी में एंट्री पूरे शाही की जाती है। साथ ही शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी करेंगे जमकर मस्ती करते दिखेंगे और भरी महफिल में फोड़ेंगे बेइजज्ती का बम। तो फिर कपिल के साथ दीवाली का जश्न मनाने के लिए आप भी सज-धज कर हो जाइए तैयार और मनाइये हैप्पी दिवाली।

Source : News Nation Bureau

Ajay Devgn Kajol the kapil sharma show
      
Advertisment