सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब इस फेमस स्टार ने दे दी जान
16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) की खुदकुशी की खबर आई है. सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने दिल्ली के मयूर विहार इलाके में अपने घर पर आत्महत्या की है
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने की सुसाइड( Photo Credit : फोटो- @siya_kakkar Instagarm)
साल 2020 में मनोरंजन जगत से एक के बाद एक दुखद घटना सामने आ रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड के उभरते एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जिंदगी से हार मानकर खुदकुशी की थी. अब 16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) की खुदकुशी की खबर आई है. सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने दिल्ली के मयूर विहार इलाके में अपने घर पर आत्महत्या की है. खबरों के मुताबिक बीते कई दिनों से सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) को धमकियां मिल रही थीं.
सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) के मैनेजर का कहना है कि सिया उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया. बता दें कि सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) की खुदकुशी की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है. कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसी आशंका है कि फोन पर बात होने के बाद से वह तनाव में थी, इसलिए उसके मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) ने हाल ही में अपना एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें वह काफी खुश और बिंदास नजर आ रही थीं. देखने में बेहद खूबसूरत सिया कक्कड़ (Siya Kakkar) को टिक टॉक पर 11 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी करीब 91 हजार लोग उससे जुड़े थे.