Advertisment

'इंडियन आयडल' के बाद अब बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो में जज बनेंगे जावेद अली

हिट गीत 'गुजारिश' के गायक के साथ गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया भी जुड़ेंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'इंडियन आयडल' के बाद अब बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो में जज बनेंगे जावेद अली

सिंगर जावेद अली (फाइल फोटो)

Advertisment

गायक जावेद अली पिछले साल सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आयडल' में जज की भूमिका करने के बाद एक बार फिर जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं. इस बार वे बच्चों के सिंगिंग रिएलिटी शो में जज बनेंगे. जावेद ने एक बयान में कहा, 'मैंने 'इंडियन आयडल' में बहुत अच्छा समय बिताया और अब मैं 'सुपरस्टार सिंगर' के साथ अपना सफर जारी रखूंगा. यह 2-14 आयुवर्ग के बच्चों के लिए सिंगिंग रियलिटी शो है. हम जल्द ही भारत भर में ऑडीशंस लेंगे.'

यह भी पढ़ें- मधु शर्मा को देखकर धड़कता है खेसारी का दिल, बांहे फैलाकर किया प्यार का इजहार

हिट गीत 'गुजारिश' के गायक के साथ गायक-संगीतकार हिमेश रेशमिया भी जुड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार, गायिका नेहा कक्कड़ भी इस शो में उनके साथ जज बनेंगी. यह शो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा.

बजरंगी भाईजान का ऐलान,कबूल नहीं पाकिस्तान, देखें VIDEO

Source : IANS

superstar singer show himesh reshmiyan news Superstar Singer javed ali singer neha kakkad
Advertisment
Advertisment
Advertisment