Advertisment

Adil Khan Durrani: बोले आदिल- सना खान बनना चाहती थीं राखी सावंत, हिंदू धर्म का किया अपमान

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के आरोपों पर सफाई देते हुए आदिल ने बताया कि, मैंने राखी पर इस्लाम में कन्वर्ट होने का कोई दवाब नहीं डाला था.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
rakhi adil  2

Adil Khan Durrani on Rakhi Sawant( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Adil Khan Durrani on Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ गए हैं. मैसूर जेल से निकलते ही आदिल ने मुंबई में एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Adil Khan Durrani Press Conference) की है. मीडिया के सामने अब आदिल राखी पर जमकर पलटवार करते नजर आ रहे हैं. आदिल ने राखी के एक-एक इल्जाम पर सफाई पेश की है. साथ ही राखी के बिहेवियर को भी नये पत्ते खोले हैं. मीडिया के सामने आदिल ने कहा कि राखी सावंत ने उनसे मतलब के लिए शादी की थी. साथ ही हिंदू धर्म का अपमान करके उन्होंने इस्लाम अपनाया था. वो एक्ट्रेस सना खान की तरह बनना चाहती थीं. 

मुंबई में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिल ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने राखी के इस्लाम कुबूल करने को भी एक बड़ी चाल बताया. उन्होंने कहा कि, राखी जैसी औरतों से बात करने में भी डर लगता है. उन्होंने हर धर्म का अपमान किया है. वो हिंदू हैं और क्रिश्चियन धर्म को भी मानती हैं...और शादी के बाद उन्होंने मुझसे इस्लाम कुबूल करवाने की भी जिद की. अब वो न हिंदू हैं न मुसलमान हैं. उन्होंने हर धर्म का अपमान किया है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

इसके बाद आदिल बताते हैं कि राखी सावंत ने उनपर शादी करने का दवाब डाला था. राखी को आदिल से तुरंत शादी करनी थी. उन्होंने यह तक कहा कि अगर वो शादी के बाद इस्लाम कुबूल कर लेंगी तो आदिल का परिवार उन्हें अपना लेगा. हालांकि, आदिल ने 2-3 साल के बाद शादी करने को कहा था. आदिल कहते हैं- राखी मुझसे कहती थी कि मैं उसे इस्लाम के तौर-तरीके सिखाउं, नमाज पढ़ना और रोजे रखना. वो इसलिए कहती थी क्योंकि उसे सना खान जैसा बनना था. वो कहती थी मुझे सना खान जैसा बनना है..हिजाब, अबाया पहनना है, हज करना और वर्ल्ड टूर करने हैं. महंगी-महंगी गाड़ियों में घूमने के शौक थे." 

लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के आरोपों पर सफाई देते हुए आदिल ने बतायटा कि, मैंने राखी पर इस्लाम में कन्वर्ट होने का कोई दवाब नहीं डाला था. बल्कि वो खुद मुझपर शादी का दवाब डालती रही थी. मैंने उसे उसकी जिद की वजह से वो सारी चीजें सिखाई थीं. "

Source : News Nation Bureau

राखी सावंत एक्स हसबैंड Sana Khan आदिल खान दुर्रानी सना खान राखी सावंत Rakhi sawant आदिल खान राखी सावंत तलाक Adil Khan Durrani आदिल खान जेल
Advertisment
Advertisment
Advertisment