/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/06/hina-11.jpg)
हिना खान वीडियो( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagram)
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इन दिनों इंस्टाग्राम पर खूब धमाल मचा रही हैं. हाल ही में हिना खान (Hina Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस मशहूर गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' (Kajra Mohabbat Waala) पर गजब के एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. हिना ने ये वीडियो इंस्टाग्राम रील पर बनाया है. आजकल एक्ट्रेसेस इंस्टाग्राम के इस नए फीचर पर अपने वीडियो बना रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं. हिना खान के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: इन तीन बड़ी फिल्मों में दिखेगा जैकलीन फर्नांडिस का जलवा
View this post on InstagramKajra Mohabbat Waala #FeelKaroReelKaro
A post shared by HK (@realhinakhan) on
हिना खान (Hina Khan) अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट फोटोशूट में हिना खान का स्टाइल देखने लायक है. हिना की इन तस्वीरों को अब कल लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हिना आप इतने सुंदर कैसे हो, आप मेरी फेवरेट हीरोइन हैं.' वहीं एक दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'हिना दीदी आप मेरी फेवरेट हो मुझे आपका स्टाइल बहुत ज्यादा अच्छा लगता है.'
यह भी पढ़ें: गरीब छात्र ने मांगी मदद तो सोनू सूद बोले- मां से बोल देना, तेरा बेटा इंजीनियर बनने जा रहा
बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. इस शो में हिना खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था. इस शो के बाद हिना खान (Hina Khan) टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रहीं. इसके बाद वो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आईं. हिना की पहचान एक संस्कारी बहू की थी, लेकिन बाद में 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का किरदार निभाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी भी किरदार में खुद को ढाल सकती हैं. वहीं हाल ही में हिना बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में सीनियर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थीं.
Source : News Nation Bureau