हिना खान वीडियो( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagarm)
लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से बॉलीवुड सितारे हों या टीवी जगत के सितारे सभी घर पर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. ऐसे मे टीवी जगत की फेवरेट बहू रहीं हिना खान (Hina Khan) भी घर में बंद हैं लेकिन वो फैंस का मनोरंजन लगातार कर रही हैं. दरअसल, हिना खान (Hina Khan) घरेलू कामों के वीडियो बनाकर फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. कभी वो घर में पोंछा लगाती हैं तो कभी पुराने हवाई टिकट को देखकर मेलोड्रामा करती नजर आती हैं. आज हम आपको हिना खान के कुछ मजेदार वीडियो दिखाएंगे.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, बीएमसी को डोनेट किए इतने करोड़
हाल ही में टीवी जगत की सबसे फेवरेट बहू अक्षरा का किरदार निभाने वालीं और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुकिंग स्किल दिखाई. हिना ने भटूरा तलते हुए अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'क्या कोई मेरी पहली फूली हुई पूरी लेना चाहेगा? मैंने यह कर दिखाया.' इसके बाद हिना आगे लिखती हैं कि 'रॉकी शेफ की रॉकी मिस्टेक... हकीकत में यह एक भटूरा था.' आप भी देखें हिना का ये कुकिंग वीडियो...
वहीं इससे पहले हिना ने एक मेलोड्रामा का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में हिना अपने एक पुराने हवाई टिकट को देखकर मेलोड्रामा करती नजर आ रही हैं इसमें हिना के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने एक लंबा-चौडा पोस्ट भी लिखा जिसमें वो बता रही हैं कि बैग साफ करते हुए ये पुराना बोर्डिंग पास दिखा. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...
यह भी पढ़ें: Photo: सनी लियोन का स्विमिंग पूल में दिखा बोल्ड अंदाज, देखें नई तस्वीरें
हिना ने लोगों को घर पर ही मास्क कैसे बनाएं ये भी बताया. हिना खान (Hina Khan) इस वीडियो में खुद सिलाई करके मास्क बनाती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'होम मेड रीयूजेबल मास्क. मेरी ये पहली कोशिश है कि आसानी से घर पर मास्क कैसे बनाएं. मैंने प्रोसेस और मास्क को जितना हो सके उतना इंट्रेस्टिंग बनाने की कोशिश की है और उम्मीद है कि इससे कई लोगों को घर पर मास्क बनाने का हौंसला मिलेगा. हम सब साथ हैं चलो कोविड 19 से लड़ें.' इस वीडियो में देखें हिना ने कैसे बनाया मास्क...
वहीं हिना का पोछा लगाते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. वीडियो में हिना घर में हैरान-परेशान होकर पोछा लगाती नजर आ रही हैं तो वहीं उनके भाई बर्तन धोते और पिता बाथरूम साफ करते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुकीं हिना खान ने बॉलीवुड में फिल्म 'हैक्ड' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने अपने दमदार अभिनय के जरिए लोगों का दिल भी जीता.
Source : News Nation Bureau