Advertisment

Garima Vikrant Singh: 'दादी के रोल नहीं करूंगी...' ये कहकर एक्ट्रेस ने छोड़ दिया हिट TV शो

दरअसल, आशी सिंह और शगुन पांडे के शो 'मीत' में 16 साल का लीप आने वाला है. शो की कहानी अब 16 साल बाद की दिखाई जाएगी. ऐसे में किरदारों को भी उसी हिसाब से बदलना होगा.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Garima Vikrant Singh

Garima Vikrant Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Garima Vikrant Singh Quit Meet: टीवी एक्ट्रेस गरिमा विक्रांत सिंह ने हाल में जी टीवी के हिट शो 'मीत: बदलेगी दुनिया की रीत' (Meet: Badlegi Duniya Ki Reet) को छोड़ दिया है. एक्ट्रेस इसी साल जनवरी में शो से जुड़ी थीं लेकिन मात्र 6 महीने की जर्नी में वो शो से बाहर हो गई हैं. गरिमा के शो छोड़ने के बाद मीडिया में सनसनी मच गई है. वो शो में शानदार परफॉर्म कर रही थीं. अपनी दमदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन से गरिमा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. हालांकि, शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने खुलकर बात की और इसके पीछे की वजह भी बताई. 

गरिमा विक्रांत सिंह 'मीत' में जसोदा मां का किरदार निभा रही थीं. इस रोल में दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे थे. गरिमा को अक्सर छोटे पर्दे पर पॉजिटिव और नेगेटिव हर तरह के रोल्स में देखा जाता है. वो सहेली, मां-बहन देवरानी और जेठानी के रोल निभा चुकीं हैं. कई फिल्मों में भी गरिमा ने शानदार काम किया है. हालांकि, मीत छोड़ने के पीछे उनकी खास वजह रही है. 

दरअसल, आशी सिंह और शगुन पांडे के शो 'मीत' में 16 साल का लीप आने वाला है. शो की कहानी अब 16 साल बाद की दिखाई जाएगी. ऐसे में किरदारों को भी उसी हिसाब से बदलना होगा. इसलिए गरिमा विक्रांत को शो में दादी बनने का रोल ऑफर किया गया था. हालांकि, गरिमा पहले से शो में मां का रोल निभा रही थीं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Garima Vikrant Singh (@garimasrivastav9)

ऐसे में गरिमा ने शो छोड़ना ही बेहतर समझा है. उन्होंने दादी के रोल निभाने से साफ इनकार कर दिया. एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में गरिमा ने कहा, "मैं पहले से शो में मां का रोल प्ले कर रही हूं लेकिन अब वो मुझसे दादी का रोल करवाना चाहते हैं जो मेरे करियर के लिए नुकसानदेह हो सकता है. मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं. भविष्य में मुझे उम्र के हिसाब से ऐसे रोल मिलेंगे तो जरूर करना चाहूंगी लेकिन भी नहीं." 

करियर को लेकर बात करते हुए गरिमा ने बताया कि, उन्होंने 30 साल की उम्र में मां का रोल मिलने पर इसे चैलेंज की तरह लेकर कर लिया था. तबसे उन्हें मां के रोल्स ही मिल रहे हैं. ऐसे में वो अब इससे बचना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि वो जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी जिसमें उन्हें महिला वकील का रोल मिला है. 

गरिमा विक्रांत सिंह garima vikrant shows meet badlegi duniya ki reet tv show meet meet garima vikrant singh TV Actress मीत टीवी शो मीत बदलेगी दुनिया की रीत गरिमा विक्रांत
Advertisment
Advertisment
Advertisment