/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/31/divyanka-49.jpg)
दिव्यांका त्रिपाठी( Photo Credit : फोटो- Instagram)
बॉलीवुड सहित मनोरंजन जगत के तमाम सेलेब्रिटीज इन दिनों लोगों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संबंधित तमाम विषयों पर जागरूक करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से एक है सेफ हैंड्स चैलेंज, जिसे अपनाकर ये सितारें लोगों को अपने हाथों को धोने के सही तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में जल्द से जल्द जीत हासिल हो सकें.
इस चैलेंज को अपनाने वाले सितारों की कड़ी में अब टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का भी नाम जुड़ गया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने हाथों को साफ करती हुई नजर आईं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की लाड़ली सुहाना सेल्फ आइसोलेशन में सीख रही हैं ये काम, Photo हुई Viral
धारावाहिक 'ये है मोहब्बतें' में अपने किरदार के लिए मशहूर दिव्यांका (Divyanka Tripathi) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने हाथों को काफी अच्छे से साफ करती हुई दिखाई दे रही हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस शख्स की हुई मौत
इस क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जो पिछले कुछ हैशटैगहैंडवॉशवीडियोज को देखने से चूक गए हैं और अब भी अपने हाथों को पूरानी शैली में धोते हैं, उनके लिए यह पोस्ट कर रही हूं क्योंकि मुझे नामांकित किया गया है..लेकिन क्या यह याद दिलाने का एक सही तरीका भी नहीं है? एकता कपूर आखिरकार इसे मैंने कर दिखाया.'
बता दें, दिव्यांका (Divyanka Tripathi) को एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इस चैलेंज के लिए नॉमिनेट किया था. एकता ने इस पोस्ट के कमेंट में एक हार्ट ईमोजी के साथ लिखा, 'शानदार.'
Source : IANS/News Nation Bureau