Advertisment

'भाबी जी...' में अपने लिए दुल्हन ढूढ़ते दिखेंगे जिमी शेरगिल

जिमी शेरगिल अपने 'तनु वेड्स मनु' के अपने किरदार 'अवस्थी' के अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
'भाबी जी...' में अपने लिए दुल्हन ढूढ़ते दिखेंगे जिमी शेरगिल

भाबी जी घर पर है में दिखेंगे जिमी शेरगिल (Source- Getty Images)

Advertisment

लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं!' में एक्टर जिमी शेरगिल नया ट्विस्ट लाने वाले हैं। इसमें वह अपने 'तनु वेड्स मनु' के अपने किरदार 'अवस्थी' के अंदाज में नजर आएंगे, जिसमें वह अपने लिए दुल्हन की तलाश कर रहे हैं।

इस हफ्ते के आखिर के स्पेशल एपिसोड में विभूति जी (आसिफ शेख) अपना मैरिज ब्यूरो शुरू करेंगे, जिसमें जिमी अपनी दुल्हन की तलाश के लिए आते हैं।

जिमी शेरगिल अपनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' वाले अंदाज़ में दिखेंगे। उनके किरदार के साथ परेशानी यह है कि वह जिस भी लड़की का चूज़ करते हैं, वह शादी वाले दिन भाग जाती है।

इस एपिसोड में विभूति जी उनकी इस समस्या का समाधान करते नज़र आते हैं, लेकिन अंत में सबकुछ फिर से गड़बड़ा जाता है। जिमी ने जिसे चुना है वह किसी दूसरे से प्यार करती है और उसके साथ ही भाग जाती है।

आसिफ (विभूति जी) ने कहा, "जिमी के साथ शूटिंग करना काफी आनंददायक था। वह अद्भुत अभिनेता हैं और उनके साथ शूटिंग मजेदार रही। उन्होंने अवस्थी जी की भूमिका निभाई।"

'भाबी जी घर पर हैं!' सीरियल में सौम्या टंडन, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे जैसे स्टार्स मेन भूमिका में हैं।

Source : IANS

Bhabi Ji Ghar Par Hai serial Jimmy Shergill tv show
Advertisment
Advertisment
Advertisment