/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/29/20-salmankhanbharat.jpg)
आशिफ शेख की 'भारत' में हुई एंट्री (फाइल फोटो)
टीवी के फेमस सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' से घर-घर में 'विभूति नारायण मिश्रा' के रूप में पहचान बनाने वाले एक्टर आशिफ शेख सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपकमिंग मूवी 'भारत' में दिखाई देंगे।
फिल्म के अधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा गया, 'भाभी जी घर पर हैं के जाने-माने कलाकार आशिफ शेख 12 साल के बाद सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं। अली अब्बास जफर, 'भारत'।'
Ace comedian @iaasifsheikh from popular TV serial Bhabiji Ghar Par Hai to work with @BeingSalmanKhan after 12 years 🎉@aliabbaszafar@atulreellife#Bharatpic.twitter.com/zaiPjcVo2O
— Bharat (@Bharat_TheFilm) May 29, 2018
ये भी पढ़ें: सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी के बाद अब ये एक्ट्रेस भी 'भारत' में शामिल!
इससे पहले आशिफ और सलमान 'करण अर्जुन', 'बंधन', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' में काम कर चुके हैं। दोनों इससे पहले साल 2006 में रिलीज फिल्म 'शादी करके फंस गया यार' में नजर आए थे।
A post shared by Aasif Sheikh (@iaasifsheikhofficial) on Mar 4, 2018 at 8:06am PST
'भारत' में प्रियंका चोपड़ा, तब्बू, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं। सलमान के साथ अब्बास की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वह उनके साथ 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में काम कर चुके हैं।
'भारत' 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: हीरे की ज्वैलरी का यूं रखें ख्याल, कभी नहीं होंगे खराब!
Source : IANS