आमिर खान ने फिल्म 'दंगल' के लिए अपनी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है। आमतौर पर अवार्ड समारोह और टीवी कार्यक्रमों से दूर रहने वाले आमिर इस बार टीवी के दो सेलेब्रेटी ओरिएंटेड प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे। आमिर ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आने का न्योता कबूल कर लिया है।
आमिर के साथ दंगल में उनकी बेटियों का किरदार निभा रहीं फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा भी शो का हिस्सा होंगी। जाहिर है, फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा के आने के पीछे 'दंगल' का प्रमोशन जुड़ा हुआ है। यह दूसरी बार है, जब आमिर उनके शो में शिरकत करेंगे।
इसके अलावा वह 'अनफॉरगेटेबल' शो में रणवीर सिंह के साथ कई विषयों पर भी बातचीत करेंगे।
'अनफॉरगेटेबल' शो में आमिर अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव और सफलता पर बातें करेंगे।
Source : IANS