‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में तब्बू के साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर, जानिए डिटेल

एंड्रयू डेविस द्वारा रूपांतरित इस प्रोजेक्ट में तन्या मुख्य किरदार निभाएंगी

एंड्रयू डेविस द्वारा रूपांतरित इस प्रोजेक्ट में तन्या मुख्य किरदार निभाएंगी

author-image
Vivek Kumar
New Update
‘ए सूटेबल ब्वॉय’ में तब्बू के साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर, जानिए डिटेल

जानी-मानी फिल्मकार मीरा नायर, विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' की शूटिंग की शुरुआत शनिवार को लखनऊ में करेंगी. इसमें तब्बू, ईशान खट्टर और नवागंतुक तान्या मनिकतला खास भूमिका में हैं. एंड्रयू डेविस द्वारा रूपांतरित इस प्रोजेक्ट में तन्या मुख्य किरदार निभाएंगी.

Advertisment

इस शो को बनाने के पीछे मूल रूप से नायर, सेठ और डेविस हैं जिन्होंने हाल ही में मुंबई में शो के कलाकारों के साथ मिलकर रिहर्सल शुरू की और स्क्रिप्ट को पढ़ा.

नायर ने कहा, "इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी बेहद प्रतिभाशाली हैं - विक्रम सेठ जो इस किताब के लेखक हैं जिसे मैंने उस दिन से पसंद किया जिस दिन इसे लिखा गया था, एंड्रयू डेविस जो कहानियों को पटकथा में बदलने के महान शिल्पकार हैं, देश भर से नए कलाकार, नवागंतुक, दिग्गज कलाकार, सभी इस फिल्म को बनाने के लिए साथ आए हैं."

छह भाग के बीबीसी वन ड्रामा को लुकआउट प्रिंट ने प्रोड्यूस किया है और इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Tabu Ishaan Khatter A Suitable Boy
Advertisment